Indian Squad, T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा सोमवार (12 सितंबर) शाम को हुई, जिसमें कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं दिखता है.
मगर इतना जरूर है कि पिछले वर्ल्ड कप 2021 से इस बार काफी कुछ बदलाव किए हैं. पिछली बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस बार खिलाड़ियों के साथ कप्तान को भी बदल दिया गया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
अनुभवी शमी को स्क्वॉड से रखा बाहर
वैसे पिछले साल विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. तब रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी थी. अब वही वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे. इनके अलावा चोटिल रवींद्र जडेजा को भी बाहर रखा गया है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिजर्व में रखा गया है. इसको लेकर बीसीसीआई की जमकर आलोचना भी हो रही है.
फैन्स और कई दिग्गजों का मानना है कि शमी टीम में होना चाहिए. पिछले साल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी. मगर अब उन्हें टीम में जगह मिली है. जबकि 2007 में पहला वर्ल्ड कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी टीम में आए हैं, जो पिछली बार नहीं थे.
पिछले वर्ल्ड कप से इस बार क्या हुआ बदलाव
One title 🏆
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.