scorecardresearch
 

भारत के दौरे की अजीबोगरीब शुरुआत, गलतफहमी का शिकार हुआ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अजीबोगरीब अंदाज में हुई. टीम इंडिया के स्वागत के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पहुंची मीडिया, पुलिस, फैन्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. टीम इंडिया को शनिवार को सुबह 9 बजे एडिलेड एयरपोर्ट पहुंचना था, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी उनके स्वागत के लिए खड़े थे.

Advertisement
X
file photo
file photo

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अजीबोगरीब अंदाज में हुई. टीम इंडिया के स्वागत के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पहुंची मीडिया, पुलिस, फैन्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. टीम इंडिया को शनिवार को सुबह 9 बजे एडिलेड एयरपोर्ट पहुंचना था, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी उनके स्वागत के लिए खड़े थे. रवि शास्त्री ने ग्लेन मैकग्रा को लताड़ा...

Advertisement

कुछ भारतीय प्रशंसक भी अपने कैमरे के साथ एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे और अपने फेवरेट क्रिकेटर की तस्वीर खींचने के लिए बेताब थे. सीए के मुताबिक कुछ गलतफहमी हो गई थी. टीम इंडिया की फ्लाइट उस समय सिंगापुर से उड़ी भी नहीं थी जब उनके एडिलेड एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर थी.

सुबह 10 बजे जब टीम इंडिया एयरपोर्ट नहीं पहुंची तो पुलिस और सीए के अधिकारी वहां से चुपचाप निकल गए. मीडिया और फैन्स को बिना कुछ बताए ही सीए अधिकारी वहां से चले गए. टीम इंडिया शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी और रविवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी.

विराट कोहली की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम इंडिया को 4 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में 4-8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. अंगूठे की चोट के चलते कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद है. उनकी जगह पहले टेस्ट में कोहली कप्तानी का भार संभालेंगे.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए नमन ओझा को विकेटकीपर के तौर पर रख गया है और धोनी के दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर वह वापस लौट आएंगे. दूसरा टेस्ट एडीलेड में (12-16 दिसंबर), तीसरा मेलबर्न में (26-30 दिसंबर) और चौथा एवं आखिरी टेस्ट सिडनी में (3-7 जनवरी) खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ एक ट्राई वनडे सीरीज में हिस्सा लेगा जो 16 जनवरी से शुरू होगी और 1 फरवरी को खत्म हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ेंगे फ्लेचर
टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर टीम की रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित नहीं थे और बीसीसीआई के मुताबिक वह दक्षिण अफ्रीका से सीधे ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेंगे. कोहली और रवि शास्त्री ने 4 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की रवानगी से पहले मीडिया को संबोधित किया. दक्षिण अफ्रीका में बस चुके फ्लेचर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कुछ दिनों की छुट्टी पर चले गये थे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'फ्लेचर की पत्नी की तबीयत अच्छी नहीं है और उन्होंने बोर्ड को सूचित किया है वह ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेंगे.'

टीम: एम एस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन.

Advertisement
Advertisement