Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया. शमी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले महज पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन कैगिसो रबाडा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसके चलते भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिल सकी.
मोहम्मद शमी ने एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में मिली सफलता का श्रेय अपने पिता और अपने भाई को दिया है. शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले हैं. शमी का कहना है कि यह उनके परिवार का ही प्रोत्साहन था, जिसके चलते वह अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू कर पाए.
मोहम्मद शमी के लिए 200 टेस्ट विकेट तक का सफर कतई आसान नहीं रहा है. साल 2018 में पत्नी से विवाद के बाद शमी पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा था. लेकिन इस गेंदबाज ने हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा. हालिया टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन एकबार फिर उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है.
....पिता और भाई को पूरा क्रेडिट
शमी ने तीसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं कई बार मीडिया में कह चुका हूं कि मैं अपने पिता को श्रेय देना चाहता हूं. मैं उस गांव से आता हूं, जहां आज भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. मेरे पिता मुझे वहां से 30 किमी की यात्रा करने के लिए मजबूर करते थे और कभी-कभी मेरा साथ देते थे. वह संघर्ष हमेशा मेरे साथ रहा है, और मैं हमेशा अपने पिता और भाई को श्रेय देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे उन परिस्थितियों में खेल खेलने में मदद की. अगर मैं आज यहां हूं तो इसका श्रेय उन्हें जाता है.'
Mohammed Shami: ‘देश के लिए...’, 200 विकेट पूरे कर भावुक हुए शमी, पिता को याद कर आंखें नम
शमी उस तेज गेंदबाजी यूनिट का प्रमुख घटक है, जिसने भारत को एक ऐसी टीम में बदल दिया है जो किसी भी परिस्थिति में टेस्ट मैच जीत सकती है. उन्होंने कहा, 'अगर भारत की तेज गेंदबाजी इतनी मजबूत है, तो यह हमारे अपने स्किल के दम पर आई है, हम सब यहां अपनी ताकत बनाकर आए हैं. आप कह सकते हैं कि यह पिछले 6-7 वर्षों में हमारे ओर से की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है.
शमी ने कहा, 'हां, हमारी मेहनत एवं कौशल का समर्थन करने के लिए सपोर्ट स्टाफ हमेशा हमारे साथ रहे हैं, लेकिन आप एक व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते हैं. यह पिछले 6-7 वर्षों में हमने जो काम किया है उसका परिणाम है, इसलिए मैं उस कड़ी मेहनत को श्रेय देता हूं. क्रेडिट हमेशा उस व्यक्ति को जाना चाहिए जिसने उस हार्ड वर्क में सहायता की है.'
...जब हसीन जहां ने लगाए थे आरोप
साल 2018 में मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी रहीं हसीन जहां के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इस मामले में मोहम्मद शमी पर केस भी दर्ज किया गया था, शमी के अलावा उनके भाई पर भी आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों के बाद मोहम्मद शमी काफी परेशान थे, कई इंटरव्यू में उन्होंने अपने दर्द को बयां भी किया था.
टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था, जब मोहम्मद शमी पर पारिवारिक कारणों की वजह से काफी दबाव था तब उन्होंने शमी से बात की थी. मैंने और रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी से अपने गुस्से को बॉलिंग में उतारने के लिए कहा था, जिसके बाद वह एक अलग ही बॉलर नज़र आए.