scorecardresearch
 

Ind Vs Eng: जसप्रीत बुमराह ने शुरू किया, मोहम्मद सिराज ने खत्म...भारतीय बॉलर्स ने ऐसे बरपाया अंग्रेज़ों पर कहर

टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 132 रनों की बढ़त ली. तेज़ गेंदबाज़ों की जबरदस्त बॉलिंग के दमपर भारत ने इंग्लैंड को 284 पर ही ऑलआउट कर दिया.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah-Mohammed Siraj (Getty)
Jasprit Bumrah-Mohammed Siraj (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत
  • चारों तेज़ गेंदबाज़ों ने किया बेहतर प्रदर्शन

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में है, पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 284 पर ही समेट दिया. एक बार फिर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा और इंग्लैंड की हालत खराब कर दी. यही कारण रहा कि पहली पारी में टीम इंडिया को 132 रनों की बड़ी बढ़त मिली. 

बुमराह ने की थी शुरुआत

इंग्लैंड को बैकफुट पर लाने की शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की थी, जिन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन ही एलेक्स लीस, जैक क्रॉली और ओली पॉप को चलता किया. बुमराह के इसी स्पेल की वजह से ही इंग्लैंड ने अपने शुरुआती पांच विकेट सिर्फ 83 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट लिए.

Advertisement

क्लिक करें:  'लॉर्ड्स वाली गलती दोहरा रहा इंग्लैंड', अपनी ही टीम पर बरसे माइकल वॉन 

मोहम्मद सिराज लोअर ऑर्डर को किया तबाह

कप्तान बुमराह ने टॉप ऑर्डर को निशाना बनाया, तो मोहम्मद सिराज ने बाद में अपना कहर बरपाया. मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में सिर्फ 11.3 ओवर डाले और चार विकेट निकाले. हालांकि वह महंगे साबित हुए और 66 रन दिए. 

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को चलता किया और बाद में लोअर ऑर्डर पर अटैक किया. सिराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स का विकेट लिया. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले और एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला. 

भारत की पेस बैटरी पिछले कुछ साल में ज़बरदस्त रही है, यही वजह है कि इंग्लिश कंडीशन में चार गेंदबाज़ों ने कहर बरपा दिया. टीम के पांचवें बॉलर रवींद्र जडेजा ने भी दो ओवर डाले और सिर्फ 3 ही रन दिए. अगर इंग्लैंड की बात करें तो सिर्फ जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement