scorecardresearch
 

IND vs SA, Centurion Test: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, एक WTC अंक भी काटा गया

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दी थी. सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही. अब भारतीय टीम तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुट गई है.

Advertisement
X
Team India (getty)
Team India (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम डाला
  • ...इसके लिए ICC ने 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया 
  • WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय खाते से एक अंक काटा

IND vs SA, Centurion Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दी थी. सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही. अब भारतीय टीम तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच, सेंचुरियन में जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का बीस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी भारत के कोटे से एक अंक काट लिया गया है. आईसीसी मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट ने पाया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका है, जिसके बाद विराट ब्रिगेड को यह सजा सुनाई गई.

बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.'

इसके अलावा, 'आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्लेइंग कंडीशन के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है. जिसके चलते भारत के कुल अंकों में से एक अंक काट लिया गया है.'ICC WTC Standings

Advertisement

बयान में आगे कहा गया है, 'कप्तान विराट कोहली ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. ये चार्ज मराइस इरास्मस, एड्रियन होल्डस्टॉक, अल्लाहुद्दीन पालेकर और बोंगानी जेले ने लगाए थे.

 

Advertisement
Advertisement