scorecardresearch
 

Champions Trophy Training: 'कोई कसर न रह जाए ...', चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी आजमा रहे हर दांव

दुबई के खूबसूरत आईसीसी अकादमी मैदान पर टीम इंडिया पसीना बहा रही है. भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यहां अभ्यास कर रही है. मोहम्मद शमी टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपने हर दांव को परख रहे हैं.  

Advertisement
X
Champions Trophy: Indian team started its training. (@BCCI)
Champions Trophy: Indian team started its training. (@BCCI)

चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जब रोहित ब्रिगेड का सामना बांग्लादेश से होगा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी पर होगा. प्रशंसकों को निश्चित रूप से उम्मीद होगी कि शमी इस बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.   

Advertisement

टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. दुबई के खूबसूरत आईसीसी अकादमी मैदान पर टीम पसीना बहा रही है. मोहम्मद शमी टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा करते देखे गए. वह प्रैक्टिस के दौरान अपने हर दांव को परखना चाहते हैं. 

दूसरी तरफ नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था, लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने रविवार को अभ्यास किया.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले 34 साल के शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे. उन्होंने शुरुआत छोटे रन-अप के साथ की.

बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लेंथ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए. ऐसा लगा कि वह आदर्श लेंथ क्या होनी चाहिए, इस पर बात कर रहे थे. बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की. हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला.

Advertisement

पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए.

कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आए. रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे. मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया.कोहली को ‘फन एक्टिविटी’ के दौरान मजाक करते देखा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement