विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) को बड़े अंतर से मात दी. 179 का स्कोर बनाने के बाद भी भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की. सीरीज़ में बने रहने के लिए ये जीत जरूरी थी, लेकिन ये कई अन्य मायनों में भी खास रही. क्योंकि इस साल ये टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत है.
भारत ने इस साल जितने भी मैच खेले हैं, जिसमें टी-20, वनडे और टेस्ट शामिल हैं. उनमें उन सभी मैचों में जीत हासिल की थी, जिसमें उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से नहीं हुई थी. विशाखापट्टनम टी-20 से पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में 7 मैच खेले और सभी में हार मिली.
साल 2022 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका- (Ind Vs Sa in 2022)
1. जोहानिसबर्ग टेस्ट- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
2. केपटाउन टेस्ट- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
3. पार्ल वनडे- साउथ अफ्रीका 31 रन से जीता
4. पार्ल वनडे- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
5. पार्ल वनडे- साउथ अफ्रीका 4 रन से जीता
6. दिल्ली टी20- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
7. कटक टी20- साउथ अफ्रीका 4 विकेट से जीता
8. विशाखापट्टनम टी-20- भारत 48 रनों से जीता
खास बात ये भी है कि साल 2022 में टीम इंडिया को ये मिली ऐसी पहली जीत है, जिसमें रोहित शर्मा के हाथ में टीम की कमान नहीं है. रोहित शर्मा ने इस साल वेस्टइंडीज़, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज़ में कप्तानी की है. सभी में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया है.
इस साल टीम इंडिया की कमान कई कप्तानों के हाथ में गई है. साल की शुरुआत अफ्रीकी दौरे से हुई थी, तब विराट कोहली टेस्ट कप्तान थे. उनके अलावा केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और अब ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वैसे रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं.