scorecardresearch
 

IND vs ENG T20 World Cup: इन 5 फैक्टर के दम पर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पीट सकता है भारत!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास पांच ऐसे फैक्टर हैं, जिनके दम पर इंग्लिश टीम को आसानी से पटखनी दी जा सकती है.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)

IND vs ENG T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 नवंबर) को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

इंग्लिश टीम के कैप्टन जोस बटलर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास अपनी टीमों को फाइनल का टिकट दिलाने का सुनहरा मौका है. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसका फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया के पास 5 ऐसे फैक्टर हैं, जिसके दम पर इंग्लैंड को हराया जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

कोहली और सूर्या की फॉर्म

इन दिनों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप सीजन में कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 246 रन बना दिए हैं. सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 225 रन जड़े हैं. इन दोनों ने ही अब तक बराबर 3-3 फिफ्टी जमाई हैं. यदि इन दोनों का बल्ला चला, तो इंग्लैंड को एकतरफा हार भी मिल सकती है.

Advertisement

ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा अभी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. जबकि केएल राहुल ने अपनी लय हासिल कर ली है. यदि इन दोनों का बल्ला भी चलता है. तो भारतीय टीम को लिए सोने पर सुहागा होगा. साथ ही इंग्लैंड के लिए ये डबल मार हो जाएगी.

पावर प्ले में दबाव बनाकर

तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम की कमान अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह संभाल रहे हैं. पावरप्ले में भुवी और अर्शदीप ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पावरप्ले में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भी घुटने टेकने के लिए मजबूर किया. यदि इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा ही कमाल होता है, तो फिर जीत आसान होगी, क्योंकि इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर इस टूर्नामेंट में कमजोर नजर आया है.

स्पिनर्स के दबदबे का फायदा

यह मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है. इस मैदान पर टी20 में सबसे ज्यादा 8 विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने ही लिए हैं. ऐसे में यदि आर अश्विन या युजवेंद्र चहल, जिसको भी मौका मिलता है. वो अक्षर पटेल के साथ मिलकर इंग्लैंड के मिडिल ओवर्स में पटक सकते हैं.

इंग्लैंड के टॉप-5 प्लेयर पर लगाम लगाना

Advertisement

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, सैम करन और क्रिस वोक्स ये पांच खिलाड़ी ही इंग्लैंड टीम की रीढ़ माने जा रहे हैं. यदि भारतीय टीम इन पांचों से पार पा ले, तो यह मैच अपने काबू में कर सकती है. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये होगी कि डेविड मलान और मार्क वुड के खेलने पर सस्पेंस हैं. ये दोनों प्लेयर चोटिल हैं.

कसी हुई फील्डिंग से लगाम लगाना

सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच को छोड़ दें, तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग की है. ऐसे में भारतीय टीम को यदि फाइनल का टिकट हासिल करना है, तो अपनी इसी शानदार फील्डिंग को बरकरार रखा होगा. फील्डिंग में एक-एक रन बचाना होगा और कैच का मौका नहीं गंवाना होगा. खासकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो की थी, वह गलती नहीं दोहरानी होगी.

 

Advertisement
Advertisement