श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. मंगलवार की देर रात को बीसीसीआई ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए टीम की घोषणा की. सीनियर्स को टी-20 सीरीज से आराम मिला है, लेकिन वनडे सीरीज में सभी खिलाड़ियों की वापसी होगी.
टीम इंडिया की घोषणा हुई तो कई चौंकाने वाले फैसले भी मिले हैं. वनडे टीम में केएल राहुल की उप-कप्तानी वापस ले ली गई है, जबकि ऋषभ पंत को फिर से मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर टी-20 टीम में सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का जो ऐलान किया गया है, उससे जो बड़े संदेश निकले हैं पढ़िए...
1. केएल राहुल का डिमोशन: टी-20 सीरीज में तो केएल राहुल को आराम मिला है, लेकिन वनडे सीरीज में वह हैं. यहां उनपर एक्शन हुआ है क्योंकि अब हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लीडरशिप रोल में भी वह खरे नहीं उतरे, ऐसे में अब सेलेक्टर्स ने कड़ा फैसला लिया है.
2. शिखर धवन का करियर खत्म: कई मौकों पर वनडे टीम में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को लेकर अब बड़ा फैसला ले लिया गया है. बांग्लादेश सीरीज में वह फेल रहे और उनकी उम्र भी बढ़ रही है, ऐसे में सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब संशय है कि क्या वह वनडे वर्ल्ड कप की स्कीम में रहेंगे या नहीं.
क्लिक करें: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 में हार्दिक पंड्या और वनडे में रोहित शर्मा कप्तान
3. ऋषभ पंत पर भी एक्शन: व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को फिर से वनडे टीम में नहीं चुना गया है. जानकारी है कि उनके घुटनों में कुछ तकलीफ है, ऐसे में टी-20 सीरीज से आराम मिला है. लेकिन वनडे टीम में ना चुना जाना एक संशय पैदा करता है.
4. सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन: साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाले सूर्यकुमार यादव को ईनाम मिला है. सेलेक्टर्स ने टी-20 फॉर्मेट में उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया है. सीनियर्स की गैरमौजूदगी में हार्दिक कमान संभालेंगे तो सूर्या वाइस कैप्टन रहेंगे.
5. ईशान किशन पर भरोसा: ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बुरा प्रदर्शन करने की सजा मिली है तो ईशान किशन को ईनाम मिला है. बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने वनडे टीम में दोहरा शतक जड़ा था, ऐसे में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है. टी-20 में तो वह विकेटकीपर की पहली पसंद हो सकते हैं.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह