भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी सोशल मीडिया की स्टार हैं. जीवा का खुद का वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट है. जीवा के अकाउंट पर उनके कई क्यूट वीडियोज हैं. ऐसे ही उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सब्जियों के नाम और अपनी पसंदीदा सब्जी के बारे में बता रही हैं.
जीवा से पूछा जाता है कि वो ये सब्जियां कहां से लाई तो इसपर जीवा कहती हैं कि वो बागान से लेकर आई हैं. जीवा सब्जियों का नाम भी बता रही हैं. उन्होंने धनिया पत्ती, सरसों का साग, टमाटर, गाजर और मूली का नाम लिया. जीवा कहती हैं कि ये सभी फायदेमंद हैं. वीडियो में जीवा से पूछा जाता कि उनकी पसंदीदा सब्जी कौन सी है. जीवा का जवाब होता है गाजर.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि 5 साल की जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि, ये अकाउंट वह खुद नहीं चलाती हैं, बल्कि उनके इस एकाउंट को उनकी मम्मी साक्षी और पापा महेंद्र सिंह धोनी हैंडल करते हैं. जीवा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अक्सर उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर होते रहते हैं.
अभी कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने जीवा धोनी के साथ अपना पहला टीवी विज्ञापन भी किया था, जिसका वीडियो जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए जीवा धोनी ने लिखा कि मस्ती टाइम.. इस शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जीवा के साथ पहली बार शूटिंग करना मेरे लिए एक आनंदमय अनुभव था.