भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी है. हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया के धुरंधर 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में अपना दमखम दिखाएंगे, जो वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम साबित रहने वाला है.
नंबर-चार पर कौन बैटिंग करेगा?
देखा जाए तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले अब 8-9 वनडे मैच खेलने हैं. इसमें 6 मुकाबले (सुपर-4 और फाइनल खेलने पर) एशिया कप के तहत सितंबर में होंगे, जबकि 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द नंबर-4 पोजीशन है. इस पोजीशन पर बैटिंग में भारत कोई मजबूत विकल्प नहीं मिल रहा है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से यह मुसीबत पैदा हुआ है.
श्रेयस अय्यर के वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव भी एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि सूर्यकुमार का वनडे रिकॉर्ड काफी डरावना है. पिछले वर्ल्ड कप के बाद सूर्या ने इस चौथे नंबर पर 6 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इस नंबर पर खिलाना यानी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा हो सकता है.
सूर्यकुमार यादव के सपोर्ट में एमएसके प्रसाद
अब टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद सूर्यकुमार के सपोर्ट में उतर आए हैं. एमएसके प्रसाद का मानना है कि सूर्यकुमार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए. प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, 'मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि सूर्यकुमार विश्व कप का हिस्सा होंगे. अगर कोई टी20 प्रारूप में नंबर-1 खिलाड़ी बन सकता है, तो इसका मतलब है कि उसके पास विशेष प्रतिभा है. हमने टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी देखी है. हम दबाव झेलने की उनकी क्षमता को जानते हैं.'
वनडे में कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ ये क्रिकेटर, बनाया था भारत को वर्ल्ड चैम्पियन
एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि सूर्यकुमार अभी भी टीम में अपने रोल को सही से नहीं निभा पाए हैं. अगर सूर्यकुमार अपनी भूमिका को समझकर उसके अनुसार खेलते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक होंगे. वह विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हो सकते हैं. उनमें क्षमता है और हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है.'
प्रसाद ने बताया, 'रोहित और द्रविड़ ने अब जो किया है वह शानदार है, शायद उन्होंने सूर्यकुमार के लिए रोल को क्लिर कर दिया है. इससे निश्चित तौर पर उन्हें मदद मिलेगी क्योंकि वह फिनिशर का रोल निभाना पसंद करते हैं. मुझे यकीन है कि यह सूर्यकुमार के लिए एक बड़ी राहत होगी और वह इसी के मुताबिक रणनीति बनाना भी शुरू कर सकते हैं.'
सूर्यकुमार ने 2021 में किया था ओडीआई डेब्यू
32 साल के सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हुए हैं. सूर्या ने अबतक 26 वनडे मैचों की 24 पारियों में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 18 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल सात बार दहाई का आंकड़ा छू पाए.
सूर्यकुमार यादव ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन 9 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद से वह अपना मोमेंटम गंवा बैठे.