scorecardresearch
 

Team India 2023 Schedule: वर्ल्ड कप, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़, पढ़ें टीम इंडिया का साल 2023 का शेड्यूल

टीम इंडिया इस साल भी बिज़ी रहेगी और 3 जनवरी से ही मिशन शुरू हो जाएगा. इस साल भारतीय टीम को बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है, जिसमें वर्ल्ड कप और एशिया कप शामिल है.

Advertisement
X
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल जानें...
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल जानें...

साल 2022 को पीछे छोड़ दुनिया अब नए साल में प्रवेश कर चुकी है. साल 2023 का आगाज़ हो रहा है और क्रिकेट फैन्स के लिए यह साल काफी अहम है. क्योंकि इस बार वनडे का वर्ल्ड कप होना है, जो भारत में ही होगा. टीम इंडिया इस साल अपना मिशन 3 जनवरी से ही शुरू कर देगी, जब वह घरेलू सीरीज में श्रीलंका के साथ भिड़ेगी.

Advertisement

भारतीय टीम को इस साल श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ समेत अन्य बड़ी टीमों से भिड़ना है. इनमें घरेलू सीरीज़ के अलावा विदेशी दौर भी हैं, साल 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है जानिए... 

श्रीलंका का भारत दौरा (जनवरी में):
•    पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
•    पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी-फरवरी):
•    पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
•    दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
•    तीसरा वनडे - 24 जनवरी, इंदौर
•    पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
•    दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
•    तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद 

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत का बाहर होना तय, कौन बनेगा विकेटकीपर? इन 3 प्लेयर्स में जंग 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (फरवरी-मार्च):
•    पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
•    दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
•    तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
•    चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
•    पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
•    दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
•    तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई

आईपीएल 2023 ( अप्रैल-मई में होने की संभावना)

भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)

एशिया कप (सितंबर):
स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर):
3 वनडे (स्थल, तारीखों की घोषणा बाकी)

वनडे विश्व कप (10 अक्टूबर- 26 नवंबर):
WC भारत में होगा और 48 मैच खेले जाएंगे (स्थान, तारीखें तय की जानी हैं)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर):
5 टी20 मुकाबले (स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी)

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी 2024):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)
 

Advertisement
Advertisement