साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम की हालत खराब हो गई. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. रविवार (23 जनवरी) को खेले गए गए तीसरे वनडे में मिली 4 रन से हार के बाद टीम इंडिया ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दी. वनडे इतिहास में भारतीय टीम 3 या इससे ज्यादा के मैचों की सीरीज में 5वीं बार क्लीन स्वीप से हारी है. इससे पहले मेजबान साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त दी थी.
केएल राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे थे. इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल, केएल राहुल कप्तान बनने के साथ ही शुरुआती तीन वनडे हारने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था.
5वीं बार टीम इंडिया का व्हाइटवॉश
वहीं, वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया तीन या इससे ज्यादा के मैचों की सीरीज में 5वीं बार क्लीन स्वीप से हारी है. इस दौरान वेस्टइंडीज ने दो बार टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया है. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने एक-एक बार सूपड़ा साफ किया है.
भारत का व्हाइटवॉश (3 या उससे ज्यादा मैच में)
0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1983
0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1989
0-3 बनाम श्रीलंका 1997
0-3 बनाम न्यूजीलैंड 2020
0-3 बनाम साउथ अफ्रीका 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबके कम रनों के अंतर से हार
4 रन, केपटाउन 2022
5 रन, कानपुर 2015
10 रन, नागपुर 2000
किसी वनडे में सबसे ज्यादा रन बने और सभी 20 विकेट गिरे
642 अफगानिस्तान (338) vs आयरलैंड (304) ग्रेटर नोएडा 2017
573 ऑस्ट्रेलिया (307) vs पाकिस्तान (266) टॉन्टन 2019
570 इंडिया (315) vs ऑस्ट्रेलिया (255) बेंगलुरु 2001
570 साउथ अफ्रीका (287) vs इंडिया (283) केपटाउन 2022 *
इस साल कोई मैच नहीं जीती भारतीय टीम
इस साल 2022 में भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी मैच हारे हैं. टीम इंडिया को इस साल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में किसी भी में जीत नहीं मिली. टीम ने अब तक इस साल दो टेस्ट और तीन वनडे खेले, सभी में उसे हार मिली.
दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग- सात विकेट से शिकस्त
तीसरा टेस्ट, केपटाउन- सात विकेट से शिकस्त
पहला वनडे, पार्ल- 31 रनों से हार
दूसरा वनडे, पार्ल- सात विकेट से हार
तीसरा वनडे, पार्ल- चार रनों से हार