scorecardresearch
 

Team India Welcome Ceremony: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंड‍िया की वतन वापसी, ऐसे हुआ रोहित ब्रिगेड का ग्रैंड वेलकम, फैन्स हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल'

Team India homecoming: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर भारतीय टीम के कई सदस्यों की वतन वापसी हुई. इस दौरान मुंबई पहुंचे भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खूब क्रेज द‍िखा. वहीं हार्द‍िक पंड्या का ग्रैंड वेलकम हुआ. देखें कौन-कौन से ख‍िलाड़ी अब तक दुबई से भारत पहुंचे हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा का मुंबई पहुंचने पर हुआ स्वागत (PTI)
रोहित शर्मा का मुंबई पहुंचने पर हुआ स्वागत (PTI)

Team India return from Dubai after CT 2025 win: 2025 की आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी भारत के नाम हो चुकी है. इसे जीतकर भारतीय टीम के कई सदस्य अब वतन भी आ चुके हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हार्द‍िक पंड्या और रोहित शर्मा अलग-अलग मुंबई पहुंचे. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर, हर्ष‍ित राणा दिल्ली पहुंचे. अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा चेन्नई पहुंचे. 

Advertisement

मुंबई के छत्रपत‍ि श‍िवाजी एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैन्स ने जोरदार स्वागत किया. ब्लैक कलर की टीशर्ट, ब्लू कैप और ब्लू जींस में एयरपोर्ट आए रोहित को देख फैन्स ने जमकर नारेबाजी की. रोहित ने भी फैन्स का हाथ उठाकर अभ‍िवादन स्वीकार किया. मुंबई इंड‍ियस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा- आला रे....

वहीं रोहित का एक और वीडियो दिखा, इसमें वो बेटी समायरा को गोद में ल‍िए द‍िख रहे हैं. उनके पीछे-पीछे पत्नी रीत‍िका सजदेह चल रही हैं. इस दौरान फैन्स में जबरदस्त जोश द‍िखा. रोह‍ित को देख खूब नारेबाजी हुई. एयरपोर्ट स‍िक्योर‍िटी और CISF को उनको एस्कॉर्ट कर ले जाना पड़ा. 

 

वहीं रोहित का एक और वीड‍ियो सामने आया है, जहां वो खुद ही अपनी रेंज रोवर कार ड्राइव कर मुंबई के वर्ली स्थित अपने घर पहुंचे. 
 

Advertisement

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी मुंबई पहुंचे. उनका स्वागत करने के ल‍िए भी फैन्स पहुंचे थे.  

हार्द‍िक को देख लगे भारत माता की जय के नारे 
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या जैसे ही मुंबई के एयरपोर्ट पहुंचे, उनको देखकर तमाम फैन्स ने भारत माता की जय के नारे लगाए. 

हर्ष‍ित राणा बोले अच्छा लग रहा है
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत के ल‍िए शुरुआती दो मैच खेलने वाले हर्षित राणा दुबई से भारत लौटे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ख‍िताब जीतकर अच्छा लग रहा है.

बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले मैच में उन्होंने 7.4-0-31-3 का कमाल का बॉल‍िंग स्पेल किया. पाकिस्तान के ख‍िलाफ उन्होंने एक विकेट लि‍या. इस तरह उनके खाते में कुल 4 विकेट आए.  
 

अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे, हाथ ह‍िलाकर फैन्स का इस्तकबाल  
अक्षर पटेल भी दुबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने फैन्स का हाथ ह‍िलाकर इस्तकबाल किया. टीम इंड‍िया के ल‍िए टूर्नामेंट में नंबर 5 पर खेलने वाले अक्षर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. 

र‍िवाबा जडेजा बोलीं हम शानदार खेले 
आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर भाजपा विधायक और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी र‍िवाबा जडेजा का भी बयान आया, वह दुबई से अहमदाबाद पहुंचीं थी. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा- यह सब भारत के लोगों की इच्छाओं और प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ. जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही थी, हम पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय थे. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि टीम भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करती रहेगी. 

दूसरी ओर रवींद्र जडेजा आईपीएल 2025 की तैयार‍ियों को लेकर सीधे चेन्नई पहुंचे और चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े. जडेजा के साथ वरुण चक्रवर्ती भी नजर आए. 
 

'गुरु' गंभीर पहुंचे द‍िल्ली 
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीड‍िया को देखकर मुस्कराकर अभ‍िवादन किया, उन्होंने बातचीत नहीं और सीधे न‍िकल गए. भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 व‍िकेट से हराकर अपनी तीसरी बार ICC Champions Trophy अपने नाम की थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement