scorecardresearch
 

हवाई जहाज में थी टीम इंडिया तो कुंबले ने दिया इस्तीफा, ऐसे चला पता

खिलाड़ियों को तब तक पता था कि कुंबले आईसीसी की मीटिंग के बाद पोर्ट ऑफ स्पेन में 25 जून को दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement
X
मंगलवार को त्रिनिडाड रवाना होती टीम इंडिया
मंगलवार को त्रिनिडाड रवाना होती टीम इंडिया

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया खुद को संभालने में लगी थी. टीम के वेस्टइंडीज दौरे के मद्देनजर खिलाड़ी रिलैक्स हो रहे थे. मंगलवार को लंदन से वेस्टइंडीज की उड़ान से पहले तक टीम इंडिया को पता नहीं थी कि कोच अनिल कुंबले उनके साथ नहीं जा रहे. दूसरों की तरह खिलाड़ियों को भी मालूम था कि कुंबले लंदन में 22 और 23 जून की आईसीसी मीटिंग अटेंड करने के बाद टीम से जुड़ेंगे.

दरअसल, त्रिनिडाड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया का विमान सेंट लूसिया में लैंड किया. खिलाड़ियों ने जैसे ही अपने-अपने फोन ऑन किए, तो उन्हें पता चला कि कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस खबर से खिलाड़ी सन्न रह गए थे. उन्हें, तो तब तक पता था कि कुंबले आईसीसी की मीटिंग के बाद पोर्ट ऑफ स्पेन में 25 जून को दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement

इसके बाद ट्विटर पर किए गए कुंबले के खुलासे से भी खिलाड़ी हैरान रहे. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कप्तान विराट को उनकी शैली पसंद नहीं थी और वह हेड कोच के तौर पर उनका बने रहना देखना नहीं चाहते थे. इसके बाद लगातार इस घटनाक्रम से कई वाकए जुड़ते जा रहे हैं. यह भी मामला सुर्खियों में आया कि अगर कुंबले को कोच पद पर एक्सटेंशन मिलता, तो कोहली कप्तानी तक छोड़ देते .

Advertisement
Advertisement