अगर टीम इंडिया विदेशी जमीन पर अक्टूबर 2012 से अभी तक के अपने प्रदर्शन के मुताबिक ही वर्ल्ड कप में खेलती रही तो उसे फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. अक्टूबर 2012 से अब तक जितने वनडे मैच खेले गए हैं, उनमें विदेशी जमीन पर मैच जीतने का सबसे बढि़या रिकॉर्ड टीम इंडिया का है.
अक्टूबर 2012 से अब तक टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर 41 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 60.5 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ 23 मैच जीते. दूसरे नंबर पर 38 मैचों में 22 मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम है. इस दौरान इस अफ्रीकी टीम का जीत प्रतिशत 59.5 रहा.
मजेदार बात यह है कि इस दौरान विदेशी जमीन पर अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों से काफी बेहतर रहा. अफगानिस्तान ने 26 में से 13 यानी पचास फीसदी मैच जीते, जबकि पाकिस्तान ने 43.9, न्यूजीलैंड ने 42.9, इंग्लैंड ने 41.2 और वेस्टइंडीज ने 31.3 फीसदी मैच ही जीते.