scorecardresearch
 

Team India Highest Score In ODI: स्मृत‍ि मंधाना-प्रत‍िका रावल ने द‍िखाया दम, 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड ध्वस्त, वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंड‍िया का वुमन पावर द‍िखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाध‍िक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.

Advertisement
X
स्मृत‍ि मंधाना के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने सहवाग के नेतृत्व वाली टीम इंड‍िया का र‍िकॉर्ड तोड़ा है.
स्मृत‍ि मंधाना के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने सहवाग के नेतृत्व वाली टीम इंड‍िया का र‍िकॉर्ड तोड़ा है.

Team India ODI Record, Highest score in ODI: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज (15 जनवरी) राजकोट में आयरलैंड के ख‍िलाफ तीसरे वनडे में खेलने उतरी. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पहले से ही आगे चल रही है. ऐसे में यह मैच औपचार‍िकता भर था; लेकिन टीम इंड‍िया ने इस मैच में  वो कर दिखाया जो पुरुष टीम भी नहीं कर सकी थी. राजकोट में आयरलैंड के ख‍िलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंड‍िया ने (50 ओवर्स में) 435/5 का स्कोर बनाया. जो महिला और पुरुष वनडे दोनों में ही टीम इंड‍िया का सर्वाध‍िक स्कोर है. 

Advertisement

भारत की महिला टीम ने जो महार‍िकॉर्ड बनाया, उससे पुरुष टीम भी प‍िछड़ गई. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 8 द‍िसंबर  2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था.  यह वही मैच था जिसमें वीरेन्द्र सहवाग ने कप्तान के रूप में शानदार दोहरा शतक बनाया था. 

rohit
सहवाग ने बतौर कप्तान इंदौर में साल 2011 में 219 रनों की पारी खेली थी

भारत-आयरलैंड के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर प्रत‍िका रावल और कप्तान स्मृ‍त‍ि मंधाना ने इस मुकाबले में पहले व‍िकेट के ल‍िए 26.4 ओवर्स में 233 रनों की पार्टनरश‍िप की. तीसरे नंबर पर खेलने उतरीं र‍िचा घोष ने भी शानदार 59 रनों की पारी खेली.

Advertisement

हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं मंधाना ने महिला वनडे मैचों में में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा. स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.  

वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं.  स्मृति ने  राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए.हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. 

महिला टीम ने पहली बार बनाया 400 प्लस का स्कोर
भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपना किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, और 400 का स्कोर भी पहली बार पार किया. वैसे 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे में सर्वाध‍िक टीम स्कोर बनाया था. 

महिला वनडे में 400 से ज़्यादा का स्कोर
491/4 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
455/5 - NZ-W बनाम PAK-W, क्राइस्टचर्च, 1997
440/3 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
435/5 - IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
418 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
412/3 - AUS-W बनाम DEN-W, मुंबई, 1997

महिला वनडे में IND-W के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
188 - दीप्ति शर्मा बनाम IRE-W, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
171* - हरमनप्रीत कौर बनाम AUS-W, डर्बी, 2017
154 - प्रत‍िका रावल बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
143* - हरमनप्रीत कौर बनाम ENG-W, कैंटरबरी, 2022
138* - जया शर्मा बनाम PAK-W, कराची, 2005

महिला वनडे पारी में सबसे अध‍िक बाउंड्री
71 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
59 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
57 - IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
56 - ENG-W बनाम SA-W, ब्रिस्टल, 2017
53 - NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018

Advertisement

महिला वनडे में सबसे तेज शतक
मेग लैनिंग: 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2012/13
करेन रोल्टन: 57 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका महिला, 2000/01
सोफी डिवाइन: 59 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
हर्षिता जयांगनी: 60 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2023
मैडी ग्रीन: 62 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
नैट साइवर: 66 गेंद बनाम श्रीलंका महिला, 2023
शार्लोट एडवर्ड्स: 70 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2011/12
स्मृति मंधाना: 70 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2024

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
मेग लैनिंग - 103 मैचों में 15 शतक
सुजी बेट्स - 168 मैचों में 13 शतक
टैमी ब्यूमोंट - 126 मैचों में 10 शतक
स्मृति मंधाना - 97 मैचों में 10 शतक

Live TV

Advertisement
Advertisement