Team India ICC world Cup 2023 Scenerio: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है, यहां से होने वाली हर मैच में हार-जीत किसी भी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं तय करेगी. अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर किए हैं.
वहीं टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में फिलहाल 6 से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. इसके बावजूद टीम इंडिया अभी तक सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. ऐसा क्यों हैं, आइए समझने की कोशिश करते हैं.
वर्ल्ड कप में जिस तरह के उलटफेर हुए हैं, उससे निचली रैंकिंग वाली टीमों ने कई धाकड़ टीमों का गणित बिगाड़ दिया है. अब हर टीम नॉकआउट चरण में अपना स्थान सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है.
छह मैचों में से छह जीत हासिल करने के बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अभी तक सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का नहीं किया है. पिछले बार की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के अभी केवल 2 अंक हैं, उसे अभी तीन मैच खेलने में हैं. इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम है.
सेमीफाइनल के लिए मैजिक नंबर क्या है?
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 14 अंकों की आवश्यकता है. वहीं 12 प्वाइंट से भी सेमीफाइनल में पहुंचने की सिचुएशन बन सकती है, लेकिन इसके लिए दूसरी टीमों की मदद की जरूरत होगी. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए फेवरेट हैं.
भारत के मैच: 6; अंक: 12
टीम इंडिया को अपने शेष तीन मैचों में से एक को जीतना होगा, इस तरह उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. अभी टॉप 4 के अलावा कोई भी अन्य टीम 14 अंकों की बराबरी नहीं कर पाएगी. अफगानिस्तान जिसके 12 अंकों पर समाप्त होने की संभावना है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
न्यूजीलैंड मैच: 6; अंक: 8
लगातार दो हार ने उन्हें पीछे धकेल दिया है, लेकिन अगर वे दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने शेष तीन मैचों में से दो जीत लेते हैं, तो वे आगे बढ़ सकते हैं. अगर वे उनमें से दो हार जाते हैं, खासकर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ, तो उनकी टेंशन बढ़ जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया मैच: 6; अंक: 8
न्यूजीलैंड की तरह कंगारूओं को अंतिम चार में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच और जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया को अगले मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलने हैं. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन में से केवल एक गेम जीतती है, तो उनका मामला एनआरआर में आ जाएगा, तब 10 अंक अपने आप में पर्याप्त नहीं होंगे.
दूसरी टीमों को क्या करना होगा?
अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और यहां तक कि नीदरलैंड के पास अभी भी टॉप 4 में जगह बनाने का मौका है. अगर अफगानिस्तान अपने शेष तीनों मैच जीतता है और 12 अंकों के साथ लीग राउंड खत्म करता है, तो उनके पास एक मौका होगा. यहां तक कि श्रीलंका और पाकिस्तान, अगर वे अपने तीन मैच जीतते हैं, तो 10 अंकों के साथ समाप्त हो सकते हैं और नीदरलैंड भी ऐसा कर सकता है. यानी सेमीफाइनल के लिए अभी टूर्नामेंट खुला है.
सबसे जटिल परिस्थिति समझ लीजिए, यदि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड यहां से केवल एक मैच जीतते हैं, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों मैच जीतते हैं, अफगानिस्तान अपने तीन मैचों में से दो मैच जीतता है और दक्षिण अफ्रीका अपने तीनों मुकाबले हार जाता है, तो 6 टीमें 10 अंकों के साथ समाप्त हो सकती हैं.