scorecardresearch
 

IND vs SA: अगले मिशन के लिए जोहानिसबर्ग पहुंची टीम इंडिया, देखें कैसे चल रही नए साल में इतिहास रचने की तैयारी

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. अब दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Virat kohli and KL Rahul (Twitter/BCCI)
Virat kohli and KL Rahul (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट
  • जोहानेसबर्ग टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा
  • सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे

भारतीय टीम नए साल में नया इतिहास लिखने के लिए पूरी तरह तैयार है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. अब दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम जोहानेसबर्ग पहुंच चुकी और तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टस भी शुरू कर दी है. इसका वीडियो BCCI ने ट्वीटर पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- हम यहां वंडर्स में दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए पहुंच चुके हैं. नया दिन, नया साल, नई शुरुआत और नया फोकस.

क्या दिख रहा 31 सेकंड के इस वीडियो में?

31 सेकंड के इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, ईशांत शर्मा प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोच राहुल द्रविड़ खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से बात करते दिख रहे हैं.

साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया यदि सीरीज का दूसरा टेस्ट जीतती है, तो इतिहास रच देगी. वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट सीरीज में जीत होगी. अब तक के इतिहास में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement

उसने यहां अब तक 7 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 6 हारी और एक ड्रॉ रही है. भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं टेस्ट सीरीज है और उसके पास इसे जीतने का सुनहरा मौका भी है.

 

Advertisement
Advertisement