scorecardresearch
 

India vs Nepal Match Score, Asia Cup 2023: भारतीय टीम की एशिया कप के सुपर-4 में एंट्री, अब पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेला. इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला. मगर मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है....

Advertisement
X
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी. (Getty)
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी. (Getty)

India vs Nepal Match Score, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए सुपर-4 की टीमें तय हो गई हैं. ग्रुप-ए से पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम ने भी क्वालिफाई कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेला.

Advertisement

इस मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर-4 में एंट्री कर ली है. इसी के साथ अब क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. यह मैच 10 सितंबर को हम्बनटोटा में खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को हम्बनटोटा में ही होगा.

नेपाल ने दिया था 231 रनों का टारगेट

बता दें कि भारतीय टीम और नेपाल के बीच यह मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया. मैच में नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. टीम के लिए आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

डकवर्थ लुईस नियम से मिला 145 रनों का लक्ष्य

231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया. 

इसके जवाब में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत-नेपाल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

नेपाल की टीम: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, केसी करन, ललित राजबंशी.

बारिश से रद्द हुआ था भारत-पाकिस्तान पहला मैच

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को खेला था. मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. मैच में भारतीय टीम ही बैटिंग कर सकी थी.

Advertisement

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, पर टीम ने 266 रन बना दिए थे. ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए. इसके बाद इतनी तेज बारिश आई कि पाकिस्तान टीम बैटिंग नहीं कर सकी और मैच रद्द करना पड़ गया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement