India vs Thailand Women's Asia Cup 2022: बांग्लादेश में खेले जा रहे महिलाओं के एशिया कप 2022 सीजन में भारतीय महिला टीम ने धमाल मचाया हुआ है. टीम इंडिया ने गुरुवार (13 अक्टूबर) को खेले गए सेमीफाइनल में थाईलैंड को करारी शिकस्त दी. इसी के साथ 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की की है.
एशिया कप का फाइनल मुकाबला शनिवार (15 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप के सभी मैच बांग्लादेश के सिलहट में ही खेले गए हैं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान या श्रीलंका से हो सकती है. इन दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा.
पिछले 7 में से भारतीय टीम ने 6 बार खिताब जीता
बता दें कि महिला एशिया कप का यह 8वां सीजन है और हर बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 बार खिताब जीता है. पिछले सीजन में टीम इंडिया को फाइनल में बांग्लादेश ने शिकस्त दी थी. मगर इस बार भारतीय टीम के पास 7वीं बार खिताब जीतने का मौका है.
India storm into the final of #WomensAsiaCup2022 👏
— ICC (@ICC) October 13, 2022
🏏 Scorecard: https://t.co/oKQEC2eKqn
📸 @BCCIWomen pic.twitter.com/AhmKLBtelE
शेफाली-हरमन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस बार थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए. ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में शेफाली ने एक छक्का और 5 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 बॉल पर 36 रन जड़े.
दीप्ति-राजेश्वरी के आगे ढेर हुई थाईलैंड टीम
इसके बाद 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक नहीं चली. थाईलैंड टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने थाई बैटर्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. थाईलैंड टीम 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी और 74 रनों से मैच गंवा दिया.
दीप्ति शर्मा की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी के आगे थाईलैंड टीम ढेर हो गई. ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवरों में 10 रन देकर 2 सफलता हासिल की.