Team India in WTC 2023-25 Points Table: विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम को बम्पर फायदा हुआ है. यह फायदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में हुआ है. भारतीय टीम 52.77 फीसदी अंक के साथ अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 55 फीसदी अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही 15 फरवरी से राजकोट में खेलना है. यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो टॉप पर काबिज होगी.
भारतीय टीम टॉप पर पहुंच सकती है
अगला मुकाबला जीतने पर भारतीय टीम के अंक प्रतिशत 59.52 तक पहुंच जाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया 55 पर ही काबिज रहेगा. दूसरी ओर सीरीज का दूसरा यानी वाइजैग मुकाबला हारने वाली इंग्लैंड टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बरकरार है. इंग्लैंड से नीचे सिर्फ श्रीलंकाई टीम है, जिसने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
वाइजैग टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड टीम 253 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके बदौलत पहली पारी में भारतीय टीम को 143 रनों की बढ़त मिली थी. फिर दूसरी पारी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में इंग्लैंड टीम 292 रनों पर ही ढेर हो गई और यह मुकाबला 106 रनों से गंवा दिया.
टेस्ट चैम्पियनशिप में कैसे मिलते हैं पॉइंट्स?
मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलता है. यानी साफ है कि यदि 2 टेस्ट की सीरीज है, तो सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर कुल 12 अंक ही मिलेंगे. यदि 5 टेस्ट की सीरीज है, तो सीरीज के कुल अंक 60 होंगे.
जबकि पर्सेंटेज (%) ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो मुकाबला जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 प्रतिशत के हिसाब से पॉइंट्स मिलते हैं. मैच हारने पर कोई प्रतिशत पॉइंट्स नहीं मिलेगा. पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर ही तय की जाती है.
प्रतिशत अंक किस तरह निकाले जाते हैं?
इसे उदाहरण के साथ समझा जा सकता है. जैसे किसी टीम ने 6 मैच खेले और उसमें से 3 जीते, 1 ड्रॉ रहा और 2 हारे हैं तो उसके 333.33 प्रतिशत होंगे. इसमें कुल मैचों यानी 6 का भाग दिया जाए, तो (333.33/6) कुल प्रतिशत अंक निकल आएंगे.