scorecardresearch
 

अफ्रीकी धरती पर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, चाहिए जीत की हैट्रिक

भारतीय टीम की नजरें पहली बार दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में तीन मैच जीतकर इतिहास रचने पर टिकी हैं.

Advertisement
X
भारतीय टीम
भारतीय टीम

Advertisement

लगातार दो जीत से उत्साहित टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी. बुधवार को केपटाउन में मौजूदा सीरीज का तीसरा वनडे खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा. भारत ने डरबन और सेंचुरियन में पहले दो वनडे में क्रमश: 6 और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर मेजबान टीम की चुनौती ध्वस्त की थी.

द्विपक्षीय सीरीज में कभी 3 मैच नहीं जीते

भारतीय टीम की नजरें पहली बार दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में तीन मैच जीतकर इतिहास रचने पर टिकी हैं. अगर ऐसा होता है तो केपटाउन (न्यूलैंड्स) में भारत की 1992 से 5 मैचों में तीसरी जीत होगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीन में से दो मैच गंवाए हैं और एक जीता है.

Advertisement

अफ्रीका में बदलेगा भारत के रिकॉर्ड का चेहरा

दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई है. मेहमान टीम ने 1992-90 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवाई थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई थी. मौजूदा भारतीय टीम के स्तर को देखते हुए अगर इतिहास दोहराया जाता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी त्रासदी की तरह होगा.

'3-डी' के बिना परेशान साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का कारण कुछ हद तक चोटों की समस्या भी है. एबी डिविलियर्स पहले वनडे मैच से पहले ही बाहर हो गए, जबकि फाफ डु प्लेसिस दूसरे वनडे से पहले. इन दोनों की अंगुलियों में चोट है. इसके अलावा दूसरे वनडे के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक भी बाईं कलाई में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए.

लेकिन एक हार से फिसलेगी नंबर-1 रैंकिंग

सेंचुरियन में जीत के बाद भारत आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा और केपटाउन में जीत से वह दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त को मजबूत कर लेगा. दक्षिण अफ्रीका की जीत हालांकि भारत को दोबारा दूसरे स्थान पर धकेल देगी. टीम प्रबंधन हालांकि लगातार कहता रहा है कि वे रैंकिंग को अधिक तवज्जो नहीं देते, लेकिन कोहली एंड कंपनी अंक गंवाना नहीं चाहेगी और शीर्ष पर ही रहना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement