scorecardresearch
 

इंग्लिश कैप्टन मोर्गन ने कहा, भारत है प्रबल दावेदार लेकिन हम भी हैं तैयार

मोर्गन ने कहा, 'भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. उसे इसका लाभ मिलेगा. टीम काफी अच्छी फॉर्म में है.'

Advertisement
X
इयॉन मोर्गन
इयॉन मोर्गन

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन इयॉन मोर्गन का मानना है कि वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी कर रहा भारत खिताब का प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थतियों का लाभ मिलेगा.

जबरदस्त फॉर्म में है टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम लगातार दो टी-20 सीरीज और एशिया कप में जीत दर्ज कर वर्ल्ड टी20 में उतर रही है. उसने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को मात देने के बाद हाल ही में एशिया कप अपने नाम किया है. मोर्गन ने कहा, 'भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. उसे इसका लाभ मिलेगा. टीम काफी अच्छी फॉर्म में है.'

हमारे पास हैं दो अनुभवी स्पिनर
भारत में परिस्थितियों को देखते हुए यहां स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. इस पर मोर्गन ने कहा कि उनके पास आदिल राशिद और मोइन अली जैसे गेंदबाज हैं जो ऐसे हालात में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. मोर्गन ने कहा, 'हमारे पास दो अनुभवी स्पिनर हैं. आदिल और मोइन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं.'

Advertisement

अच्छा खेल रही है हमारी टीम
अपनी टीम के बारे में मोर्गन का कहना है कि उनकी टीम इस समय अच्छा खेल रही है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम को लेकर आश्वस्त हूं. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हम अच्छा खेल रहे थे. हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं.'

Advertisement
Advertisement