हैदराबाद में चल रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पारी 687/6 पर घोषित की. भारतीय टीम इसके साथ ही एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. भारत टीम मात्र 13 रनों से 700 रनों के स्कोर से दूर रह गई. अगर टीम इंडिया 700 रन बना लेती तो वह दुनिया की इकलौती टेस्ट टीम होती, जिसने लगातार दो पारियों में 700 रन बनाये हों. इससे पहले भारत ने हाल ही में चेन्नई टेस्ट में 7 विकेट के नुकसान पर 759 बनाए थे.
तो विराट भूल गए...
कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगाकर पैवेलियन लौटे, तो उन्होंने साहा के शतक का इंतजार किया और शतक पूरा होता ही उन्होंने पारी घोषित कर दी. अगर विराट 13 रन तक और इंतजार कर लेते तो भारत यह कारनामा करने वाली इकलौती टीम होती.
तीन पारी में 600 रन..
हालांकि भारत ने लगातार तीन पारियों में 600 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने अपनी पिछली 3 पारियों में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने ये कारनाम किया है.
1. 631 मुंबई टेस्ट विरुद्ध इंग्लैंड, 2016
2. 759/7 चेन्नई टेस्ट विरुद्ध इंग्लैंड, 2016
3. 687/6 (पारी घोषित) हैदराबाद टेस्ट विरुद्ध बांग्लादेश, 2017
4 बार 700 पार..
टेस्ट मैचों में अभी तक भारतीय टीम ने 4 बार 700 रनों का आंकड़ा छुआ है. भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर 759/7 रन है. जो कि उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था.
140 साल में पहली बार: लगातार तीन पारियों में 600+ रन बनाने वाली पहली टीम बनी 'विराट ब्रिगेड'
विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए
हैदराबाद टेस्ट में कोहली का कमाल, गांगुली की कर ली बराबरी
INDvsBAN:भारत ने 687/6 पर पारी घोषित की, बांग्लादेश 41/1