भारत ने नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है. भारत के 110 अंक हैं और उसका नंबर आस्ट्रेलिया (123) और न्यूजीलैंड (113) के बाद आता है.
शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार
वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबडोस में सोमवार को त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. दक्षिण अफ्रीका हालांकि टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा और भारत के नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया.
दक्षिण अफ्रीका के भारत के समान अंक
दक्षिण अफ्रीका ने तीन हार और एक बेनतीजा मैच से दो अंक गंवाए और उसके भारत के समान 110 अंक हैं, लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम तीसरे स्थान पर काबिज हो जाती है.
सातवें पायदान पर वेस्टइंडीज बरकरार
त्रिकोणीय श्रृंखला से सबसे अधिक फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है, जिसने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा और उसे रैंकिंग में छह अंक का फायदा हुआ है, जिससे उसने आठवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तान पर सात अंक की बढ़त बना ली है. इस बीच 30 सितंबर 2017 तक रैंकिंग में इंग्लैंड के अलावा सात शीर्ष टीमें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी.
श्रीलंका से आगे निकला इंग्लैंड
एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के स्थानों में तीन मैच के बाद आपसी फेरबदल हुआ है और इंग्लैंड श्रीलंका से आगे निकल गया है. पहला मैच टाई रहा, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीता. तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बाकी दो मैचों में इंग्लैंड के पास पांचवें स्थान पर स्थिति मजबूत करने, जबकि श्रीलंका के पास पांचवां स्थान दोबारा हासिल करने का मौका होगा.
बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर विराट
एकदिवसीय खिलाड़ियों की सूची में भारत के विराट कोहली दूसरे, जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं.
भारतीय गेंदबाद शीर्ष 10 में नहीं
इस बीच गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में नहीं है, जिसमें वेस्टइंडीज के सुनील नारायण शीर्ष पर चल रहे हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 11वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं.