scorecardresearch
 

मदनलाल ने कहा, टीम इंडिया को बांगड़ जैसे कोच चाहिए जो मुंह ही न खोलें

कुंबले के इस तरह पद छोड़ने को पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने सही ठहराते हुए कहा है कि टीम इंडिया कुंबले जैसे कोच के लायक ही नहीं है. टीम को संजय बांगड़ जैसे कोच चाहिए जो मुंह ही न खोलें.

Advertisement
X
मदनलाल ने BCCI पर उठाए सवाल
मदनलाल ने BCCI पर उठाए सवाल

Advertisement

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुंबले वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टीम के साथ नहीं गए हैं और अब उनके कोच पद छोड़ने की खबर आ रही है. कुंबले के इस तरह पद छोड़ने को पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने सही ठहराते हुए कहा है कि टीम इंडिया कुंबले जैसे कोच के लायक ही नहीं है. टीम को संजय बांगड़ जैसे कोच चाहिए जो मुंह ही न खोलें.

मदनलाल ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में गुस्से से भरे लहजे में कहा कि कुंबले का अगर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्वागत नहीं किया जाता तो उन्हें कोच पद पर रहने की जरूरत ही नहीं है. टीम इंडिया में कभी भी ऐसे कोच को पसंद नहीं किया जाता जो अपनी स्वतंत्र राय रखता हो या कप्तान से अलग सोचता हो. गौरतलब है कि कुंबले के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह कप्तान विराट कोहली से उनके मतभेद को बताया जा रहा है.

Advertisement

मदनलाल ने कहा कि ये सिर्फ कप्तान कोहली का मसला नहीं है बल्कि बीसीसीआई भी कहीं न कहीं कुंबले को पसंद नहीं करती थी इसीलिए विराट उनके खिलाफ खड़े हो सके. हमेशा से टीम इंडिया में ऐसा होता आया है कि कप्तान की ही चलती है और कोच हों या सेलेक्टर सब उनकी राय मानने को मजबूर होते हैं.

Advertisement
Advertisement