scorecardresearch
 

लॉर्ड्स में भारत ने टेके घुटने, ट्विटर पर विराट के शेरों का बना मजाक

जेम्स एंडरसन (23 रन पर 4 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44 रन पर 4 विकेट) ने शीर्ष और मध्यक्रम को ध्वस्त किया, जिससे भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 47 ओवरों में 130 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

कागजों पर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को इंग्लैंड के हाथों रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े निराश नजर आए.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन ही घुटने टेक दिए. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए महज तीन दिन का वक्त लिया और सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की.

लॉर्ड्स में टीम इंडिया पस्त, तीसरे टेस्ट में 3 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

भारत के स्टार खिलाड़ी लॉर्ड्स में रन बनाना तो दूर पिच पर टिकने का माद्दा भी नहीं दिखा सके. भारतीय टीम पहली पारी में 35.2 और दूसरी पारी में 47 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद ट्विटर पर टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से मात दे दी. साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जबकि बाकी दिन भी बारिश की वजह से मैच रुकता रहा. इसके बावजूद इंग्लैंड ने यह मैच सिर्फ 170.3 ओवरों के खेल में जीता.

कोहली के राहुल प्रेम से लेकर इन 5 कारणों से टीम इंडिया की कटी नाक

विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की पारी के अंतर से पहली हार है. भारत की आखिरी पारी से हार भी इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में मिली थी, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट पारी और 244 रनों से गंवाया था.

मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा. अब मेजबान टीम के खिलाफ आखिरी तीनों टेस्ट मैच जीतना तो दूर, सीरीज बचाना बड़ी चुनौती है.

Advertisement
Advertisement