IND vs SA 2nd Test Score, India Vs South Africa: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन ही दो पारियां खत्म हो गईं और कुल 23 विकेट भी गिरे. इस तरह पहले बेहद रोमांचक खेल देखने को मिला है.
इस मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं बनाया था. दरअसल, भारतीय टीम ने बगैर कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए. वो ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
दरअसल, मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. इसके बाद पूरी टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंधी में तिनकों की तरह बिखर गई. पहली पारी में अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हो गई. यह किसी भी टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में सबसे छोटा स्कोर भी है. पहली पारी में सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके.
भारतीय टीम की संभली शुरुआत
हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में ठीकठाक शुरुआत की. उसने 17 रनों पर यशस्वी जायसवाल (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया. उसके बाद रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ने भारतीय पारी को संभाला. इसके बाद नंबर-4 पर आकर विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली.
इस तरह भारतीय टीम ने 33 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. साथ अफ्रीकी टीम पर पहली पारी में 98 रनों की बढ़त भी बना ली थी. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीकी टीम को दबाव में ला सकती है. मगर यहां से एक अनहोनी हो गई और पूरी बाजी ही पलट गई.
एनगिडी और रबाडा ने ऐसे पलटी बाजी
बता दें कि भारतीय टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. मगर इसके बाद 34वें ओवर में एनगिडी ने बगैर कोई रन दिए 3 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने केएल राहुल, जडेजा और बुमराह को शिकार बनाया.
इसके बाद अगले ओवर में कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि सिराज रनआउट हुए. रबाडा ने इस ओवर में विराट कोहली और प्रसिद्ध कृष्णा को पवेलियन भेजा. इस तरह 153 के स्कोर पर बगैर कोई रन बनाए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. इस तरह टेस्ट 147 साल के टेस्ट इतिहास में भारत ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने बिना कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवाए हैं.
इस पारी में भारत के 7 बल्लेबाज यशस्वी, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार खाता भी नहीं खोल सके. जबकि केएल राहुल ने 8 रन बनाए. इस तरह 153 रनों पर ही भारतीय टीम ने बगैर अगला कोई रन बनाए 11 गेंदों पर 6 विकेट गंवा दिए.
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
6 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1980
6 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद, 1996
6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, 2002
6 – भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014
6 – न्यूजीलैंड बनाम पाक, दुबई (डीएससी), 2018
6 – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2022
6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2022
6 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024