scorecardresearch
 

Team India in Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए दुखद खबर... मां के निधन के चलते घर लौटा ये सदस्य

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
भारतीय टीम.
भारतीय टीम.

Team India in Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. टूर्नामेंट अब नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 मार्च) को खेला गया. हालांकि यह दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. मैनेजर आर देवराज ने टीम छोड़ दी है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि रविवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया जिसके चलते उन्हें हैदराबाद रवाना होना पड़ा.

मां के निधन के बाद घर लौटे मैनेजर

देवराज फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सेक्रेटरी के पद पर हैं.  क्रिकबज के मुताबिक, देवराज की टीम के भीतर कब वापसी होगी, फिलहाल इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

इस दौरान HCA ने शोक जताया है. एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, 'गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं.'

Advertisement

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

मैच के हीरो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. पहले बैटिंग में अय्यर ने 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद वरुण ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही है.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 250 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में ही 205 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत की ओर से वरुण ने 42 रन देकर 5 विकेट झटके.

अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है. यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा. इस मैच में न्यूजीलैंड की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement