scorecardresearch
 

Indian Match in Balochistan: जिस बलूचिस्तान में हाइजैक हुई ट्रेन वहां भारतीय टीम ने खेले इतने क्रिकेट मैच... जानिए कब से नहीं हुए मुकाबले

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

Advertisement
X
बलूचिस्तान का ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम.
बलूचिस्तान का ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम.

Team India Match Played in Balochistan: पाकिस्तान और उसका बलूचिस्तान प्रांत इस समय काफी सुर्खियों में है. इसका कारण ट्रैन हाइजैक है. पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. बीएलए का दावा है कि उनके पास 200 से ज्यादा पाकिस्तानी लोग बंधक हैं.

Advertisement

हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 करवाई गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही सुरक्षा कारणों से साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हालत में पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया. भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले. फाइनल भी यहीं हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता.

मगर चैम्पियंस ट्रॉफी के ठीक बाद यह ट्रेन हाइजैक वाली घटना हुई. ऐसे में ज्यादातर फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

Advertisement

बलूचिस्तान में कितने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं और वहां क्या कभी भारतीय टीम ने कोई क्रिकेट मैच भी खेला है या नहीं? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

बलूचिस्तान में कितने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं?

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो बलूचिस्तान में मुख्यतः दो ही ऐसे मैदान हैं. यह दोनों ही क्वेटा में हैं. पहला अयूब नेशनल स्टेडियम और दूसरा बुगती स्टेडियम है. यहीं इंटरनेशनल मैच कराए जाते हैं. जबकि एक ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम भी है, लेकिन यहां अभी तक सिर्फ घरेलू या कोई लीग के ही मैच कराए जाते हैं.

क्या बलूचिस्तान में कभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुए?

बलूचिस्तान के अयूब और बुगती स्टेडियम में ही अब तक इंटरनेशनल मैच कराए गए हैं. मगर इस प्रांत का दुर्भाग्य कहें या पाकिस्तान सरकार का भेदभाव कि यहां 1996 के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हुआ है. इन दोनों स्टेडियम में मिलाकर कुल 3 ही वनडे हुए हैं. अयूब नेशनल स्टेडियम में दो वनडे मैच खेले गए. जबकि बुगती स्टेडियम में एक ही वनडे हुआ है.

भारतीय टीम ने बलूचिस्तान में 2 वनडे मैच खेले

बलूचिस्तान में भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेले हैं. पहला मुकाबला 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ ही अयूब स्टेडियम में हुआ था. इसमें बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम 4 रन से जीती थी. प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ रहे थे, जिन्होंने 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी और 2 विकेट भी लिए थे.

Advertisement

टीम इंडिया ने अपना दूसरा वनडे भी इसी अयूब नेशनल स्टेडियम में खेला था. सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मुकाबला 12 अक्टूबर 1984 को खेला था. इस मैच में पाकिस्तानी टीम 46 रनों से जीती थी. इस तरह बलूचिस्तान में भारतीय टीम ने 2 वनडे में से सिर्फ एक ही जीता है.

बलूचिस्तान में तीसरा और आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 30 अक्टूबर 1996 को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था. यह वनडे मैच बुगती स्टेडियम में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान 3 विकेट से जीता था. बुगती स्टेडियम में यह पहला और आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच था.

Live TV

Advertisement
Advertisement