Kuldeep Yadav, IND vs BAN Kanpur Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को सीरीज के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था.
मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कानपुर टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. यह मैच जीतने के लिए कुलदीप को जरूर खिलाना भी चाहिए. आखिर ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं वो 3 बड़े कारण, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि कुलदीप को जरूर खिलाना चाहिए...
घरेलू मैदान पर कुलदीप का धांसू रिकॉर्ड
भारतीय मैदानों पर कुलदीप का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक यहां 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत भी 21.82 का रहा है. कुलदीप घरेलू मैदानों पर 2 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. इसमें सबसे खास बात यह रही है कि कुलदीप ने जिन 8 टेस्ट मैचों को खेला है, उन सभी में भारतीय टीम जीती है.
इस दौरान 2 ऐसी भी सीरीज रहीं, जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. मगर कुलदीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया और फिर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है.
बांग्लादेश के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हैं
29 साल के कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उनका दमदार रिकॉर्ड रहा है. यह टेस्ट उन्होंने दिसंबर 2022 को चटगांव में खेला था. इस मुकाबले में कुलदीप ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. भारतीय टीम यह मैच 188 रनों से जीती थी. तब कुलदीप को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
कानपुर के मैदान पर स्पिनर्स को मिलती है मदद
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती रही है. इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद भी है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-7 गेंदबाजों में 6 स्पिनर ही रहे हैं. इन सभी का औसत भी दमदार रहा है. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह यहां टॉप विकेट टेकर रहे हैं.
इस बार भी ग्रीन पार्क की पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां बॉल स्लो रहेगी और यह लो-टर्निंग ट्रैक रहेगा. ऐसे में भारतीय कप्तान या तो 4 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. इन स्पिनर्स में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. अश्विन ने पहले टेस्ट में शतक भी जमाया था.
यदि कप्तान रोहित को ऐसा नहीं लगता है, तो वो अक्षर को आराम देकर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. इसका कारण ये है कि अक्षर और जडेजा एक जैसे ही स्पिनर हैं. इस कॉम्बिनेशन से भी भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड
बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.