scorecardresearch
 

श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीतने के लिए इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट

पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने वाले भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट निकालकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर शिकंजा कसने के साथ श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट
टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट

पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने वाले भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट निकालकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर शिकंजा कसने के साथ श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement

जीत से सिर्फ सात विकेट दूर इंडिया
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाकर श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके दबाज में श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. श्रीलंका अब भी लक्ष्य से 319 रन पीछे है जबकि भारत को सीरीज जीतने के लिये मैच के आखिरी दिन सात विकेट निकालने होंगे. गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंकाई धरती पर आखिरी बार 1993 में टेस्ट सीरीज जीती थी, वर्तमान सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है.

निचले क्रम की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों को जाता है. इसके बाद तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया. अपनी दूसरी पारी में भी भारत ने अपने चोटी के चार बल्लेबाज 64 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा (50), स्टुअर्ट बिन्नी (49), नमन ओझा (35), अमित मिश्रा (39) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने श्रीलंका को निराश किया. श्रीलंका के लिए धम्मिका प्रसाद और नुवान प्रदीप दोनों ने चार-चार विकेट लिए.

Advertisement

दूसरी पारी में भी ईशांत की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा, उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंदबाजी की जिसका उन्हें फायदा मिला. भारतीय गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी का ही असर है कि उपुल थरंगा (0), दिमुथ करुणारत्ने (शून्य) और दिनेश चांदीमल (18) पैवेलियन लौट चुके हैं. स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा 24 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन पर खेल रहे थे. ईशांत शर्मा ने अब तक 14 रन देकर दो जबकि उमेश यादव ने 32 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement