भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से कमर कस ली है. यह टूर्नामेंट भारत की ही मेजबानी में होना है. बीसीसीआई ने इसी को ध्यान में रखते हुए कप्तानी में भी बदलाव किया और विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी है. ऐसे में रोहित के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
वहीं, कोचिंग स्टाफ में भी बीसीसीआई ने हाल ही में बड़े बदलाव किए हैं. रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया. ऐसे में कोच राहुल और कप्तान रोहित की जोड़ी की यह पहली वनडे सीरीज है, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जानी है. इस जोड़ी के पास अपनी एक मजबूत टीम तैयार कर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका रहेगा.
कपिल-मान सिंह की जोड़ी ने दिलाया था पहला खिताब
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी के पास टीम इंडिया को तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जिताने का मौका है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2 बार यह खिताब अपने नाम किया है. पहली बार वर्ल्ड कप 1983 में जीता था, तब टीम की कप्तानी लीजेंड कपिल देव संभाल रहे थे. उस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच पीआर मान सिंह थे. दोनों की जोड़ी ने कमाल दिखाया और फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देते हुए पहली बार खिताब जीता.
... इसके बाद धोनी-कर्स्टन ने दोहराया था इतिहास
दूसरी बार भारतीय टीम ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता. तब टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. साथ ही मुख्य कोचिंग का जिम्मा साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन संभाल रहे थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप भी एशिया (भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश) में हुआ था. तब मुंबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को शिकस्त देकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता
टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालने से पहले राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम को संवार चुके हैं. उनकी कोचिंग में ही भारत की अंडर-19 टीम 2016 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. इसके बाद टीम में काफी सुधार किए गए, जिसका परिणाम यह हुआ कि राहुल की कोचिंग में ही अंडर-19 टीम ने 2018 में खिताब जीत लिया. तब टीम की कमान पृथ्वी शॉ के हाथों में थी.