scorecardresearch
 

Team India Selector: टीम इंडिया का नया सेलेक्टर कौन? डेडलाइन खत्म, BCCI को मिली 80 एप्लीकेशन, ये रेस में

टीम इंडिया का अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा, यह सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में है. बीसीसीआई द्वारा जो एप्लीकेशन जारी की गई थी, उसकी डेडलाइन खत्म हो रही है. दिसंबर महीने में नई चयन समिति का ऐलान हो सकता है.

Advertisement
X
टीम इंडिया का नया सेलेक्टर कौन?
टीम इंडिया का नया सेलेक्टर कौन?

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति को बर्खास्त कर दिया था. अब टीम इंडिया को नए सेलेक्टर्स की तलाश है, बीसीसीआई ने इसके लिए एप्लीकेशन जारी की थी जिसमें अप्लाई करने की डेडलाइन सोमवार यानी 28 नवंबर को खत्म हो रही है. यानी आज के बाद कोई नया नाम सेलेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर पाएगा. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को सेलेक्टर की जॉब से लिए कुल 80 से ज्यादा एप्लीकेशन मिली हैं. टीम इंडिया के लिए कुल 5 सेलेक्टर्स की समिति बननी है, इनमें से एक चीफ सेलेक्टर होगा. अभी तक 80 लोग इन पदों के लिए अप्लाई कर चुके हैं, जिसके बाद अब बोर्ड को फैसला करना है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक नई चयन समिति का ऐलान किया जा सकता है. 

इन दिग्गज का कटेगा पत्ता?

इनसाइड स्पोर्ट का दावा है कि पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी सेलेक्टर्स बनने की रेस में शामिल थे, लेकिन उनके लिए सेलेक्ट होना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी जूनियर टीम की सेलेक्शन कमेटी में साउथ जोन के शरथ श्रीधरन शामिल हैं, ऐसे में बीसीसीआई एक ही जोन के दो सेलेक्टर जो सेलेक्शन कमेटी में रखने से बचना चाहेगा. 

बता दें कि सेलेक्शन कमेटी में शामिल होने के लिए कई बड़े नाम सामने आए थे, इनमें पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, नयन मोंगिया समेत अन्य कुछ बड़े नाम शामिल रहे थे. अब जब एप्लीकेशन देने की आखिरी तारीख खत्म हो रही है, तब बीसीसीआई की ओर से इंटरव्यू का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. 

इनके नाम रेस में थे शामिल
•    अजित अगरकर (26 टेस्ट, 191 वनडे)
•    नयन मोंगिया (44 टेस्ट, 140 वनडे)
•    लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (9 टेस्ट, 16 वनडे)
•    सलिल अंकोला (1 टेस्ट, 20 वनडे)

चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
•    कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों.
•    30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों.
•    10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों. 
•    5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो.
•    बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके. 

Advertisement

 

  • क्या शिखर धवन को इंडिया की टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए?

Advertisement
Advertisement