Team India New Jersey: यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. कई देशों की टीम वहां पर पहुंच चुकी है, भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी पहले ही आईपीएल की वजह से वहां पर हैं. लेकिन अब टीम इंडिया से जुड़ा एक शानदार अपडेट आया है, जो फैंस को पसंद आएगा. विराट कोहली की टीम इस बार वर्ल्ड कप में नई जर्सी पहने हुई दिखाई देगी.
BCCI की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि टीम इंडिया की नई जर्सी 13 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी. ये जर्सी पहले की तरह ही MVL Sports द्वारा लॉन्च की जा रही है. बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है और टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है.
The moment we've all been waiting for!
— BCCI (@BCCI) October 8, 2021
Join us for the big reveal on 13th October only on @mpl_sport. 🇮🇳
Are you excited? 🥳 pic.twitter.com/j4jqXHvnQU
टीम इंडिया अभी नेवी ब्लू कलर की जर्सी पहन रही है, जो पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया दौरे से चलती आ रही है. हालांकि, अक्सर टीम इंडिया का हल्का ब्लू कलर ही रहा है, जिसे कई साल से टीम इंडिया के फैंस पसंद करते आए हैं. ऐसे में अब हर किसी की नज़र इसी बात पर है कि टीम इंडिया की जर्सी में क्या खास होने जा रहा है.
टीम इंडिया की जर्सी बनाने वाले MVL स्पोर्ट्स ने जानकारी दी है कि अगर आप क्रिकेट फैन हैं, तो वो पल आ गया है जिसका सभी को इंतज़ार था. इस बार जर्सी का लॉन्च बेहद शानदार होगा, हर कोई इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 अक्टूबर रात 11.40 बजे हमारे साथ जुड़ सकता है.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के मैच के साथ होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ भी टीम इंडिया का मैच होना है. टीम इंडिया 2007 के बाद से ही टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है.