टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को पीटकर 10 साल बाद उनके खिलाफ जीत दर्ज की है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ साल 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था. लेकिन टीम इंडिया को 10 साल बाद यानी 2017 में जाकर कीवियों के खिलाफ किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली है.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत से पहले जो छह टी-20 मैच खेले थे. उनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच खराब मौसम के चलते रद्द हो गया था. इनमें पिछले साल वर्ल्ड टी-20 का नागपुर में खेला गया मैच भी शामिल था, जब भारतीय टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ भारत इस मैच से पहले अब तक टी-20 में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था. लेकिन कोटला में विराट ब्रिगेड ने यह सिलसिला तोड़ दिया.
10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खोला जीत का खाता
1. 16 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 10 रनों से जीता
2. 25 फरवरी 2009, क्राइस्टचर्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
3. 27 फरवरी 2009, वेलिंगटन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
4. 8 सितंबर 2012, विशाखापट्टनम, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैच रद्द
5. 11 सितंबर 2012, चेन्नई, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 1 रन से जीता
6. 15 मार्च 2016, नागपुर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 47 रनों से जीता
7. 1 नवंबर 2017, दिल्ली, भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारत 53 रनों से जीता
इस जीत में चमके धवन और रोहित
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाने में रोहित शर्मा और शिखर धवन का बड़ा योगदान रहा था. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने आतिशी 80 रनों की पारी खेली. जबकि शिखर धवन ने भी ताबड़तोड़ 80 रन बनाए.
धवन और रोहित ने मिलकर शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े. अंतिम ओवरों में कप्तान विराट कोहली ने भी 11 गेंदों पर 26 रन भी तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 202 तक पहुंचाया और न्यूजीलैंड को 203 का लक्ष्य दिया. इसके दम पर भारत न्यूजीलैंड को 10 साल बाद टी-20 मैच हराने में कामयाब रहा.