scorecardresearch
 

कानपुर के रिकॉर्ड को देखते हुए कल का मैच जीतेगी टीम इंडिया!

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अगर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत शानदार रहा है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार दोपहर 1 बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह 'मैच करो या मरो' का होगा. मुंबई में न्यूजीलैंड तो वहीं पुणे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. ऐसे में कानपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी.

पहले वनडे में हार से लंबे समय बाद दबाव में आए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दूसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर 1-1 से बराबरी हासिल की. कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम चुनौतियों के लिए तैयार हैं और जब वे ग्रीन पार्क के मैदान पर उतरेंगे तो सीरीज अपने नाम करने के लिए बेताब होंगे.

Advertisement

कानपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अगर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत शानदार रहा है. भारतीय टीम ने कानपुर में अब तक 13 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें से 9 मैचों में उन्हें जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया आखिरी बार यहां साउथ अफ्रीका से साल 2015 में भिड़ी थी. इस मैच में भारत को रोहित शर्मा की शानदार 150 रनों की पारी के बावजूद 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

कानपुर की पिच का मिजाज

आमतौर पर कानपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही बेहतरीन मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा उछाल मिलने की संभावना नहीं है, जिससे बल्लेबाजों को उनके विरुद्ध कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि शाम के समय यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी.

स्पिन गेंदबाजों का इस पिच पर बोलबाला रहा है. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, क्योंकि बाद में पिच और भी धीमी होती चली जाएगी. ग्रीन पार्क की पिच पर सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 263 का है. जब साल 2013 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.

Advertisement

टीम इंडिया अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 250+ रन बना लेती है, तो कानपुर की धीमी पर न्यूजीलैंड के लिए यह मुश्किल चुनौती होगी. वहीं भारतीय गेंदबाजी में न्यूजीलैंड टीम को पहली पारी में 250 से कम रन पर रोकने का दम है, इसलिए दोनों की सूरत में भारत की जीत पक्की लग रही है.

टीम इंडिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड पर दूसरे वनडे में मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा था कि 'हम चुनौतियों के लिए तैयार है. हमने वापसी करने की बात की थी और हमने पुणे में वापसी की. हम कानपुर में भी इसी तरह का खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.'

फॉर्म में हैं गेंदबाज

कानपुर में थोड़ी ठंडक है. पुणे में टीम इंडिया ने अपने प्लान को अच्छी तरह से एग्जिक्यूट किया था खास तौर पर गेंदबाजी में जिसमें फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शुरू में और अंतिम ओवरों में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

स्पिनरों ने पुणे में अच्छी वापसी की थी. युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल ने फॉर्म में चल रहे टॉम लाथम के रूप में विकेट प्राप्त किया. केदार जाधव ने आठ ओवर गेंदबाजी की और महज 31 रन दिए.कोहली हालांकि विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन यह देखना होगा कि कुलदीप यादव को कल अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

Advertisement

नंबर 4 की गुत्थी सुलझी

पुणे में भारत के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीज दिनेश कार्तिक का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन की पारी खेलना रही. टीम मैनेजमेंट ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर के स्थान के लिए 11 खिलाड़ियों को आजमाया है और कार्तिक ने निश्चित रूप से इस स्थान पर आगे बढ़ने की दावेदारी के लिए काफी अच्छा कर दिया है.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम भी कल वापसी करने के लिए बेताब होगी, क्योंकि वह भारत में सीरीज जीतने के बहुत ही करीब है. वह यह मौका छोड़ना नहीं चाहेंगे. कप्तान केन विलियमसन पहले और दूसरे वनडे में रन नहीं बना सके जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके थे और इस गलती को यहां सुधारना चाहेंगे. कीवी टीम मिशेल सेंटनेर के साथ ईश सोढी के रूप में दूसरा स्पिनर उतार सकती है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के लिए असरदार साबित हुए हैं. उन्होंने शुरुआती विकेट लेकर टीम इंडिया पर दबाव बनाया है. टीम की गेंदबाजी एक बार फिर बोल्ट के इर्द-गिर्द घूमेगी. टिम साउदी के रूप में किवी टीम के पास एक और अच्छा गेंदबाज है, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.

Advertisement

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर.

Advertisement
Advertisement