scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: रोहित, राहुल या कोई और…कोहली के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के लिए कौन बेस्ट?

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बीच में है, ऐसे में बीसीसीआई के सामने तुरंत ही नया कप्तान चुनने का संकट है. कप्तानी की रेस में शामिल खिलाड़ियों के पक्ष और विरोध में क्या बातें जा रही हैं, ज़रा समझिए...

Advertisement
X
Team India New Test Captain (Rohit, Ashwin, Rahul)
Team India New Test Captain (Rohit, Ashwin, Rahul)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • रोहित, राहुल, अश्विन, ऋषभ कप्तानी की रेस में

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज़ हार के बाद अपना पद छोड़ दिया है. टी-20, वनडे और अब टेस्ट मैच की कप्तानी से विराट कोहली हाथ धो बैठे हैं. रिकॉर्ड्स के मामले में विराट कोहली का बतौर कप्तान भारत में कोई सानी नहीं है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने नया कप्तान चुनने का संकट है.

Advertisement

अनिल कुंबले या महेंद्र सिंह धोनी की तरह विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं है जिसपर ये जिम्मेदारी लंबे वक्त के लिए सौंपी जा सकती हो. हालांकि, टीम में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस रेस में ज़रूर हैं. लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं को टेस्ट टैम्पियनशिप के साथ-साथ अन्य चीज़ों को भी ध्यान में रखना होगा. 

टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए कौन-कौन उम्मीदवार हैं और किसके पक्ष में चीज़ें जाती दिख रही हैं, समझिए...

रोहित शर्मा: हाल ही में टी-20 और वनडे टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में भी उप-कप्तान बनाया गया था. ऐसे में प्रक्रिया तो यही कहती है कि कप्तान के जाने के बाद उप-कप्तान ही वही जिम्मेदारी संभालेगा. रोहित शर्मा के पक्ष में इसके साथ-साथ बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी जाता है, साथ ही पिछले दो साल में बतौर टेस्ट प्लेयर उनमें जितना बदलाव आया है वह शानदार रहा है. 

Advertisement

साथ ही क्योंकि विराट कोहली ने बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी छोड़ी है, ऐसे में रोहित शर्मा को इस कार्यकाल के लिए कप्तानी दी जा सकती है.  

अगर ऐसा होता है तो विराट की तरह ही रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन जाएंगे. लेकिन रोहित शर्मा के लिए मुश्किल ये है कि वह 34 साल के हो गए हैं, साथ ही उनके साथ फिटनेस का भी इश्यू है. फिटनेस की वजह से ही रोहित शर्मा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरू से नहीं जुड़ पाए थे, साथ ही अफ्रीका दौरे पर भी नहीं पहुंच पाए.

क्लिक करें: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर आया रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन 

केएल राहुल: 29 साल के केएल राहुल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है, टी-20-वनडे में उन्हें रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया है और टेस्ट में भी कोहली-रोहित की गैर-मौजूदगी में उनके पास ही ये जिम्मेदारी गई थी. केएल राहुल के पास उम्र है, उनके पास वह सोच है और बतौर खिलाड़ी वह काफी सुलझे हुए भी नज़र आते हैं. ऐसे में राहुल भी कप्तान के तौर पर भविष्य के लीडर दिखाई पड़ते हैं.

हालांकि, केएल राहुल के पास बतौर कप्तान अनुभव की कमी है. आईपीएल में पंजाब की कप्तानी करते हुए केएल राहुल कोई चमत्कार नहीं कर पाए, साथ ही टेस्ट टीम में बतौर ओपनर भी वह हाल ही में अपनी जगह बना पाए हैं. ऐसे में अगर कप्तान की फॉर्म या जगह को लेकर ही सवाल खड़े होते हैं, तो टीम को जवाब देना मुश्किल होगा.

Advertisement

क्लिक करें: 'एक सच्चा लीडर', ईशांत-बुमराह-धवन..कोहली के फैसले पर भावुक हुए खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन: टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रविचंद्रन अश्विन भी कप्तानी की दौड़ में हैं. राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद जब बीसीसीआई को तुरंत किसी को कप्तान बनाना था, तब अनिल कुंबले सामने आए थे और उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार खेल भी दिखाया था. ऐसा ही रविचंद्रन अश्विन के साथ भी हो सकता है.

रविचंद्रन अश्विन काफी मंथन करके बॉलिंग करते हैं, हर सवाल के जवाब में उनके पास तर्क हैं और एक प्लानिंग के तहत ही वो आगे बढ़ते हैं जो उनके पक्ष में जा सकता है. लेकिन रोहित शर्मा की तरह ही रविचंद्रन अश्विन की उम्र और फिटनेस उनका साथ नहीं देती है. साथ ही विदेशी पिच पर उनका रिकॉर्ड बेहतर नहीं है, ऐसे में अगर बतौर कप्तान वह टीम में रहेंगे तो किसी दूसरे स्पिनर को खिलाना मुश्किल होगा. 

ऋषभ पंत: कप्तानी की रेस में एक नया नाम ऋषभ पंत का जुड़ा है, जो हैरान करने वाला है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और युवराज सिंह ने ऋषभ की वकालत की है. सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर ऋषभ को कप्तान बनाया जाता है, तो बतौर खिलाड़ी उनका खेल सुधरेगा साथ ही वह लंबे वक्त तक टीम के साथ रह पाएंगे. युवराज ने भी कहा है कि ऋषभ खेल को काफी बेहतर तरीके से पढ़ते हैं.

Advertisement

हालांकि, 24 साल के ऋषभ पंत को अभी से ही कप्तानी मिलना थोड़ा मुश्किल लगता है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी में ऋषभ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी पारी में शतक जड़ने से पहले ऋषभ पंत खराब फॉर्म से भी जूझ रहे थे, हालांकि पिछले दो साल में बतौर विकेटकीपर ऋषभ में काफी सुधार भी आया है.

क्लिक करें: कोहली की जगह कौन? गावस्कर और युवराज बोले- ऋषभ पंत बनें अगले टेस्ट कप्तान

जसप्रीत बुमराह: भारतीय क्रिकेट टीम में किसी गेंदबाज के हाथ में कप्तानी आए, ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में दूसरे टेस्ट के लिए जब जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया, तब हर कोई हैरान था. पिछले चार-पांच साल में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का अटूट हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में उनपर ये जिम्मेदारी डालना सही फैसला भी हो सकता है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथ अभी तक ये भी दिक्कत है कि उन्हें घरेलू सीरीज में अक्सर आराम मिल जाता है. 

जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, विदेशी पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में घरेलू सीरीज में जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, वहां उन्हें कुछ आराम दिया जाता है. बतौर तेज गेंदबाज आपको इस आराम की जरूरत भी ज्यादा होती है, ऐसे में क्या बीसीसीआई बुमराह को लेकर ये दांव खेलेगा या नहीं देखना होगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस वक्त दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है, पहली टेस्ट चैम्पियनशिप में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी. अब दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का फाइनल का सफर मुश्किल होता जा रहा है. साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी है. 

 

Advertisement
Advertisement