साल 2023 का समापन हो चुका है और नए साल (2024) की शुरुआत हो चुकी है. साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी के लिए तलाश जारी रही. साल 2023 में भारत के पास आईसीसी खिताब जीतने के दो मौके आए. हालांकि दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजित होना पड़ा.
देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 कुल मिलाकर ऐतिहासिक रहा. 2023 में ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनने में कामयाब रही. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हो. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी.
No. 1 Test team ☑️
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH
भारत ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ही ऐसा कर पाई थी. साउथ अफ्रीका ने 28 अगस्त 2012 को यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत अब भी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है. फैन्स को उम्मीद है कि नए साल में भी टीम इंडिया का ये दबदबा कायम रहेगा.
• टी-20 रैंकिंग: भारत नंबर-1, 265 रेटिंग्स
• वनडे रैंकिंग: भारत नंबर-1, 121 रेटिंग्स
• टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-1, 118 रेटिंग्स
भारतीय खिलाड़ियों का रैंकिंग भी जलवा
साल 2023 में सिर्फ टीम रैंकिंग ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी भारत का जलवा रहा. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में अब भी टॉप-2 में है. टी20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं और टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर-2 बल्लेबाज हैं.
वनडे रैंकिंग-
• शुभमन गिल- नंबर-2, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-3, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-4, बल्लेबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-3, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-6, गेंदबाज
• कुलदीप यादव- नंबर-9, गेंदबाज
टेस्ट रैंकिंग-
• रोहित शर्मा- नंबर-10, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-1, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-4, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-5, ऑलराउंडर
टी-20 रैंकिंग-
• सूर्यकुमार यादव- नंबर-1, बल्लेबाज
• ऋतुराज गायकवाड़- नंबर-8, बल्लेबाज
• रवि बिश्नोई- नंबर-3, गेंदबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-4, ऑलराउंडर
उधर भारतीय टीम नए साल में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल करने पर होगी. साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम को अपनी धरती पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेना है.