scorecardresearch
 

प्रो कबड्डी का फाइनल देखने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी

रविवार को प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. इस दौरान उन्होंने इस लीग के अधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत भी की और इस मैच के विषय में अपना नजरिया रखा.

Advertisement
X
प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी
प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी

रविवार को प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. इस दौरान उन्होंने इस लीग के अधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत भी की और इस मैच के विषय में अपना नजरिया रखा.

Advertisement

धोनी ने की भविष्यवाणी
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 2015 का विजेता कौन बन सकता है. रविवार को ही क्रिकेट के दो दिग्गज भी टेस्ट की अपनी अंतिम पारी खेल रहे थे. एक ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाकर संन्यास लिया तो दूसरी ओर श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की.

पहले धोनी, फिर क्लार्क और संगकारा
संगकारा ने इस सीरीज से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था जबकि क्लार्क ने लगातार खराब फॉर्म के वजह से सीरीज के बीच में क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया. क्लार्क के साथ ही उनके ओपनर क्रिस रोजर्स ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. खुद महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसी साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.

Advertisement

टीम इंडिया को आ रही होगी धोनी की याद
उधर श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया के वर्तमान विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद टीम को निश्चित ही विकेटकीपर धोनी की याद आ रही होगी क्योंकि अनफिट होने की वजह से वो क्रिकेट के बहुत कम ही दूर रहे हैं. वैसे चोटिल साहा की जगह नमन ओझा को टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement