टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज के साथ ब्रिटेन के लंबे दौरे की शुरुआत करने को तैयार है. दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.
मंगलवार को टीम इंडिया आयरलैंड के लिए रवाना हुई. कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को अपडेट किया. उन्होंने लिखा- आयरलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं, कोई हमलोगों के पीछे फोटो में घुस (फोटोबॉम्बिंग) आया है...!
दरअसल, विराट ने सेल्फी ली है, जिसमें टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट के अलावा सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव दिख रहे हैं. लेकिन, सबसे पीछे बैठे ऐसे दो शख्स दिख रहे हैं, जिन्हें पता है कि विराट सेल्फी ले रहे हैं, उनमें से एक इशारा भी कर रहा है.
Off to Ireland with someone photobombing behind us! 😂👍 pic.twitter.com/W7z729cq2d
— Virat Kohli (@imVkohli) June 26, 2018
इंग्लैंड की कड़ी चुनौती को देखते हुए भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच की तैयारियों और अभ्यास के लिए लंदन में ही रुकी रही. टीम ने शनिवार को यहां पहुंचने के बाद मर्चेंट टेलर्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया.
मर्चेंट्स टेलर स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल में टीम इंडिया के प्रैक्टिस पर खुशी जताई है. स्कूल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है- कल मर्चेंट टेलर्स में विराट का अभ्यास देखना शानदार रहा, हमारे युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा उदाहरण!
विराट ने भी मर्चेंट टेलर्स स्कूल के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है-
Fantastic to see @imVkohli training at Merchant Taylors' yesterday - a brilliant example to our young cricketers! pic.twitter.com/eNzyqzJyp8
— Merchant Taylors' (@MerchantTaylors) June 26, 2018
टीम इंडिया ने ऐसे किया अभ्यास
टीम सूत्रों के मुताबिक अभ्यास सत्र के लिए खिलाड़ियों को तीन समूहों में बांटा गया. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के साथ हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाजों का नेतृत्व किया, जबकि कुछ अन्य ने क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया.
Training ✅
An intense training session for #TeamIndia ahead of the two T20Is against Ireland.#IREvIND pic.twitter.com/sRqE0F1P26
— BCCI (@BCCI) June 26, 2018
बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले अभ्यास किया. कप्तान विराट कोहली और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने अगल-बगल के नेट पर स्पिन और तेज गेंदबाजों खिलाफ एक साथ बल्लेबाजी की.