टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 के सीरीज में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. कल शाम 7 बजे से कटक के बाराबाती स्टेडियम में सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले आज यानी मंगलवार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.
भारतीय टी-20 स्क्वॉड में शामिल नई पेस बैटरी भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और बेसिल थम्पी को स्लो मोशन में बॉलिंग करते हुए दिखाया गया है.
टी-20 सीरीज में भी श्रीलंकाई चीतों को रौंदने उतरेगी ब्लू ब्रिगेड
इस वीडियो में इन तीनों गेंदबाजों का एक्शन बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा है. बीसीसीआई ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, कि 'हमारे नए पेस अटैक (मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और बेसिल थम्पी) को हैलो कहें.' #team india #INDvSL.
Say hello to our new pace attack comprising @JUnadkat, Mohammed Siraj and Basil Thampi. #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/6fgUlo9hSH
— BCCI (@BCCI) December 19, 2017
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 फॉर्मेट में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा. इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है.