scorecardresearch
 

India vs New Zealand Slow Over-Rate: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया से हुई ये बड़ी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की. इसी मैच को लेकर आईसीसी ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगा है....

Advertisement
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर. (Getty)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर. (Getty)

India vs New Zealand Slow Over-Rate: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत से आगाज किया. पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. इस मैच में शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली.

Advertisement

मगर इसी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक गलती हो गई. वह स्लो ओवर रेट वाली गलती रही. यानी भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे. यही कारण रहा है कि अब उस मैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है.

भारतीय टीम पर लगा 60 प्रतिशत जुर्माना

स्लो ओवर रेट नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम के खिलाड़ियों को हर ओवर के लिए बतौर जुर्माना 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है. चूंकि टीम ने तीन ओवर निर्धारित समय में नहीं किए थे. ऐसे में यह जुर्माना 60 प्रतिशत हो जाता है.

अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवगल श्रीनाथ ने ही बताया कि टीम इंडिया ने तीन ओवर कम किए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

इस तरह टीम इंडिया ने 12 रनों से मैच जीता

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए. शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली. उनके दोहरे शतक के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और हेनरी शिपले को दो-दो विकेट मिले. 350 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रनों पर सिमट गई. माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सके.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement