टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और पर्थ में ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है. कई देश इस वक्त अलग-अलग द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे हैं लेकिन भारत की वर्ल्डकप टीम सब छोड़कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है, ऐसे में टीम इंडिया इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया क्यों पहुंची है और पर्थ में ट्रेनिंग क्यों कर रही है. यह सवाल हर किसी के मन में है, इसका जवाब अब मिल गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 7 अक्टूबर से पर्थ में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. भारत को यहां पर अब 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेलने हैं. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ आधिकारिक वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे.
भारत के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने जानकारी दी है कि आखिर टीम इंडिया इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पर्थ में ट्रेनिंग क्यों कर रही है. सोहम के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ी को इन 8 दिनों का फायदा खुद को यहां के हिसाब से तैयार करने और अपने स्किल मजबूत करने में मिलेगा, ताकि टूर्नामेंट शुरू होने तक कोई दिक्कत नहीं आए.
कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात का जिक्र किया था कि टीम इंडिया के आधे खिलाड़ियों ने कभी ऑस्ट्रेलिया में सफर नहीं किया है और यहां कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में खिलाड़ियों का यहां पर ढलना काफी जरूरी है.
#TeamIndia had a light training session yesterday at the WACA. Our strength and conditioning coach, Soham Desai gives us a lowdown on the preparations ahead of the @T20WorldCup pic.twitter.com/oH1vuywqKW
— BCCI (@BCCI) October 8, 2022
सोहम देसाई ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि अगले 8-10 दिन हमारे लिए काफी अहम होंगे, जिसके बाद टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. हम टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हैं कि हमें यह एक्स्ट्रा 8 दिन दिए गए हैं. बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह का वक्त काफी अहम होता है. हम अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करेंगे, ताकि वर्ल्डकप में आसानी से पहुंच सकें.
पर्थ ही क्यों चुना?
सोहम के मुताबिक, हमने पर्थ इसलिए चुना ताकि हम ऑस्ट्रेलिया की पिचों के आदि हो जाएं, क्योंकि पर्थ की पिच सबसे बेहतर है और ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार का अनुभव करवाती है. इससे हम भारत के माहौल से बाहर निकल पाएंगे. यही कारण है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए यहां का अनुभव बेहतर होने वाला है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया आईपीएल के बाद से ही लगातार द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है और अब टी-20 वर्ल्डकप में जाने से पहले भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलकर ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि यहां के माहौल में ढले और 23 अक्टूबर से पहले खुद को हर तरह से तैयार कर ले.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.