बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद उससे सबसे पहला मैच खेलने वाले भारत ने इसके बाद अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ टेस्ट खेलने को तवज्जो नहीं दी और यही वजह है कि पिछले 15 साल में इन दोनों टीमों के बीच केवल सात टेस्ट मैच खेले गए.
भारत अगले महीने फिर से बांग्लादेश का दौरा करेगा जिसमें वह एक टेस्ट मैच भी खेलेगा. यह उसका अपने पड़ोसी देश का टेस्ट मैच खेलने के लिये पांचवां दौरा होगा. जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान सहित टेस्ट खेलने वाले सभी देशों का दौरा कर चुका है लेकिन उसके खिलाडि़यों का भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का इंतजार अब भी बना हुआ है.
भारत ने अब तब बांग्लादेश के खिलाफ जो सात टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से छह में उसने बड़े अंतर से जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. शायद यही वजह रही है कि पिछले 15 सालों में भारत ने सबसे कम टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेले. बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद भारत ने सबसे अधिक 33 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले. इसके बाद इंग्लैंड (28), वेस्टइंडीज (20), दक्षिण अफ्रीका (17), श्रीलंका (15), न्यूजीलैंड (14) और पाकिस्तान (12) का नंबर आता है. यहां तक कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भी भारत ने इस बीच आठ टेस्ट मैच खेले. इनमें से आखिरी मैच सितंबर 2005 में खेला गया था.
-इनपुट भाषा से