scorecardresearch
 

IND vs SA, ODI Series: वनडे सीरीज के लिए SA पहुंची टीम इंडिया, सूर्या ने शेयर की तस्वीरें

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होनी है. वनडे टीम में चयनित विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स पहले से ही टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं.

Advertisement
X
Team India Players (instagram)
Team India Players (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ी 
  • तीन मैचों की वनडे सीरीज में लेंगे हिस्सा

IND vs SA, ODI Series: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होनी है. वनडे टीम में चयनित विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स पहले से ही टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं.

Advertisement

मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनके साथ शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं. सूर्यकुमार ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'आने वाली चुनौतियों के लिए हम अपने ब्वॉयज के साथ तैयार हैं.'

केएल राहुल होंगे कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी रोहित शर्मा फिट नहीं हो पाए थे. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल ने जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, भारतीय टीम को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

वनडे सीरीज के ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. ऋतुराज और वेंकटेश ने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है.

Advertisement

वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल, दोपहर दो बजे
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल, दोपहर दो बजे
तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केप टाउन, दोपहर बजे

टीम इंडिया स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज.


 

Advertisement
Advertisement