scorecardresearch
 

T20 World Cup: चैम्पियन ही चैम्पियन, रोहित से लेकर कोहली तक, वर्ल्डकप टीम में विनर्स की भरमार

टीम इंडिया अक्टूबर में मिशन वर्ल्डकप का आगाज़ करेगी. इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है, 15 खिलाड़ी टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने के लिए मैदान में होंगे. इस टीम में कई खिलाड़ी पहले ही चैम्पियन रह चुके हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (File Pic)
Virat Kohli (File Pic)

टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और अब हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम इतिहास ज़रूर रचेगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय रणबांकुरे इस महामिशन में उतरेंगे. जिन 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है, उसमें कुछ खिलाड़ी पहले से ही चैम्पियन हैं.

Advertisement

खुद कप्तान रोहित शर्मा 2007 टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन हैं, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली 2011 की वर्ल्डकप चैम्पियन टीम के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली तो अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन भी रह चुके हैं. टी-20 वर्ल्डकप टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, जो चैम्पियन रह चुके हैं...

•    रोहित शर्मा- 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी
•    विराट कोहली- 2008 अंडर-19 वर्ल्डकप, 2011 वर्ल्डकप
•    दिनेश कार्तिक- 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी
•    आर. अश्विन- 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी
•    भुवनेश्वर कुमार- 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी
•    अर्शदीप सिंह- 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार कोई आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.

Advertisement

हालांकि, रोहित शर्मा ने अभी तक द्विपक्षीय सीरीज़ ही जीती हैं उनका पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट एशिया कप रहा जिसमें भारत की हार हुई थी.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
 

 

Advertisement
Advertisement