इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार (18 जुलाई) को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. स्टोक्स का रिटायरमेंट चौंकाने वाला रहा, लेकिन इसके पीछे की वजह क्रिकेट का बिजी शेड्यूल है. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिससे खिलाड़ी कई बार खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करते हैं.
स्टोक्स ने संन्यास के बाद बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा, 'हम कार नहीं हैं कि आप हमारे अंदर ईंधन भर लें और जहां कहेंगे वहां हम खेलने चले जाएंगे. हमें एक टेस्ट सीरीज पहले से थी और फिर उसी समय एक वनडे सीरीज भी खेलना काफी मुर्खतापूर्ण रहा.' स्टोक्स के बयान से स्पष्ट है कि उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड को आईना दिखा दिया है.
साउथ अफ्रीका दौरे से शुरुआत
देखा जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल भारतीय टीम का ही शेड्यूल देख लें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इस साल की शुरुआत में भारत ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी दो मैच खेलने के अलावा तीन वनडे मुकाबले भी खेले. दौरे से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 10 दिनों का आराम मिला, जिसके बाद वह फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट खेलने में व्यस्त हो गए.
...अब विंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज
इसके बाद 2 महीने आईपीएल का धूम धड़ाका चला और फिर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में व्यस्त हो गए. इंगलैंड में भारत ने एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले. अब इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के पांच दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को जिम्बाब्वे जाना है जहां तीन मैच खेले जाएंगे. फिर लगभग एक हफ्ते बाद ही एशिया कप भी शुरू हो रहा है.
...फिर टी20 वर्ल्ड कप की बारी
एशिया कप की समाप्ति के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को चैन नहीं मिलने वाला है. सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने में जुट जाएंगे. वर्ल्ड कप की समाप्ति के कुछ दिन भारत को बांग्लादेश दौरे पर जाना है जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. मतलब 2022 में लगभा पूरे साल भारतीय खिलाड़ी व्यस्त रहने जा रहे हैं.
भारत ने पिछले साल खेले 14 टेस्ट
पिछले साल भी भारतीय प्लेयर्स काफी व्यस्त था. भारत ने 2021 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा आठ मुकाबले शामिल थे. इसके साथ ही भारत ने 16 टी20 और 6 टी20 मुकाबलों में भी भाग लिया. ऊपर से दो महीने तक चल आईपीएल 2021 में भी खिलाड़ी व्यस्त रहे. आईपीएल 2021 की खास बात यह रही कि वह कोविड-19 के चलते दो पार्ट में कराया गया था.
अगले एफटीपी में भी राहत नहीं
भारतीय प्लेयर्स मुकाबले खेलने में जितना व्यस्त रहते हैं, साथ ही ट्रैवल टाइम को जोड़ दिया जाए तो उनका शेड्यूल और भी व्यस्त दिखाई पड़ता है.उधर फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) समेत अन्य मुद्दों को लेकर ICC की बैठक अगले हफ्ते बर्मिंघम में होनी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक 2023-27 के दौरान भारत को 38 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं. ऊपर से लिमिटेड ओवर्स सीरीज, टी20 और वनडे विश्व कप, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट भी होंगे.