Playing 11 of India vs South Africa 1st Test: सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है. विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले मैच में तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर, एक स्पिनर और 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रही है. अजिंक्य रहाणे को भी प्लेइंग-11 में मौका मिला है.
लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन टीम इंडिया ने एक बार फिर अपने सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. विदेशी सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड लगातार बेहतर रहता है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है.
पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Captain @imVkohli wins the toss and #TeamIndia will bat first.
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
A look at our Playing XI for the 1st Test.#SAvIND pic.twitter.com/DDACnaXiK8
शार्दुल को मौका, ईशांत शर्मा बाहर
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है जो तेज गेंदबाजी कर सकते हैं साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं. यानी टीम इंडिया बॉलिंग में तीन तेज गेंदबाजों के साथ शार्दुल ठाकुर पर निर्भर रहेगी. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी जगह मिली है.
टीम में ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिली है, जबकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताया गया है. मोहम्मद सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
डीन एल्गर, एडन मर्करम, के. पीटरसन, आर. दुसेन, तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्दर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, मार्को जैन्सन
ये भी पढ़ें
- संकट में कप्तानी, शतक का सूखा! किंग कोहली की सबसे बड़ी परीक्षा है मिशन अफ्रीका
- Ind Vs Sa: मिशन अफ्रीका की बारी, पूर्व क्रिकेटर ने शेयर किया देसी Waka Waka का Video